ट्रक ने मारी पिकअप को टक्कर चार घायल एक की घटनास्थल पर मौत
परतवाड़ा रोड कोठलकुण्ड के झिरी जोड़ के पास ट्रक पिकअप की भिड़त मैं 4 घायल 1 मौत स्यामराव 36 विजय राठौर 30 खोमय निवासी खोमय से कोठलकुण्ड आते वक्त ट्रक ने पिकअप को 100 फिट तक घसीटा लगभग 5 बजे की घटना हादसे के बाद ट्रक चालक ओर उपचालक फरार 108 द्वारा प्राथमिक उपचार करते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार हेतु लाया गया गम्भी होने पर 108 से जिला अस्पताल रेफर किया गया 108 के सुनील राठौर और पायलट विनोद वंजारे द्वारा रेस्क्यू कर घायलों को बाहर निकाला गया