applications invited शासकीय उचित मूल्य दुकान खोलने हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित

जिले के अंतर्गत समस्त ग्राम पंचायतों में नवीन शासकीय उचित मूल्य दुकानों की नियुक्ति अभियान के तहत पूर्व में नौ रिक्त ग्राम पंचायतों में नवीन शासकीय उचित मूल्य दुकान खोलने हेतु पात्र संस्थाओं के आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए थे, जिसमें से दो नवीन शासकीय उचित मूल्य दुकानें खोली गईं, शेष सात नवीन शासकीय उचित मूल्य दुकान खोलने हेतु पात्र संस्थाओं के आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं।

जिसमें जनपद पंचायत बैतूल अंतर्गत ग्राम पंचायत देवगांव चौकी, चिचोली अंतर्गत ग्राम पंचायत बोड़ रैयत, शाहपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत शीतलझिरी, मुलताई अंतर्गत ग्राम पंचायत कान्हाखापा एवं जनपद पंचायत प्रभात पट्टन अंतर्गत ग्राम पंचायत मोरण्ड, खेड़ीरामोसी एवं ग्राम पंचायत जामठी सवासन शामिल है।

उक्त शासकीय उचित मूल्य दुकानों के लिए उपभोक्ता सोसायटी, विपणन सोसायटी, उत्पादक सोसायटी, संसाधन सोसायटी, बहुप्रयोजन सोसायटी, महिला स्व सहायता समूह, संयुक्त वन प्रबंधन समिति को पात्र संस्थाओं के रूप में निर्धारित किया गया है। इन संस्थाओं को कम से कम एक वर्ष का किसी भी क्षेत्र में कार्यानुभव होना अनिवार्य है। उचित मूल्य दुकान आवेदन करने हेतु वेबसाइट www.mrationmitra.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। वेबसाइट पर समस्त रिक्त दुकानों की जानकारी उपलब्ध है। पात्र एवं इच्छुक संस्थाओं द्वारा उक्त वेबसाइट पर अपने आवेदन पत्र सहपत्रों सहित 15 सितंबर 2022 तक प्रस्तुत किए जा सकते हैं।

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.