*Pathkheda Sarni got the status of sub-tehsil with the inauguration of Sarani Tappa Tehsil Office : सारणी ठप्पा तहसील कार्यालय के लोकार्पण के साथ पाथाखेड़ा सारनी को मिला उप तहसील का दर्जा*

सारणी के विकास कार्यों के लिए प्रतिबद्ध:- विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे

सारणी के वैभव को बरकरार रखने के लिए प्रयासरत जल्द करगें खदान का भी भूमि पूजन:- सांसद दुर्गादास उईके

सारनी | बुधवार सारणी नगर पालिका क्षेत्र के लिए ऐतिहासिक दिन वर्षों से लंबित मांग ठप्पा तहसील कार्यालय लोकार्पण क्षेत्र के सांसद दुर्गादास उईके,विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे,नपा अध्यक्ष आशा महेंद्र भारती,नपा उपाध्यक्ष भीम बहादुर थापा, के कर कमलो सें नपा नेता प्रतिपक्ष संजय अग्रवाल, भाजपा मंडल अध्यक्ष नागेंद्र निंगम जिला महामंत्री कमलेश सिंह, विधायक प्रतिनिधि रंजीत सिंह,संस्कृति प्रकोष्ठ जिला संयोजक सुधा चंद्रा,के आतिस्थ एवं तहसीलदार अशोक डेहरिया,मुख्य नगरपालिका अधिकारी सी के मेश्राम,थाना प्रभारी रत्नाकर हिंगवे के सानिध्य में संपन्न हुआ।

सर्वप्रथम शिलालेख का विधिवत पूजन कर तहसील द्वार के मुख्य गेट पर लगे फिते को क्षेत्र के सांसद दुर्गादास उईके विधायक योगेश पंडाग्रे नें 1 करोड़ आठ लाख की लागत से बने ठप्पा तहसील कार्यालय का लोकार्पण किया। तत्पश्चात कार्यक्रम का संचालन करते हुए तहसीलदार अशोक डेहरिया ने उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं जनसमूह को बताया कि नवनिर्मित ठप्पा तहसील कार्यालय सारणी पाथाखेड़ा ठप्पा कार्यालय के रूप में पहचाना जाएगा जिसमें तहसील संबंधित समस्त कार्यवाही का त्वरित समाधान होगा।

उप तहसील कार्यालय में सारणी नगरपालिक क्षेत्र समेत 15 हल्के, 40 ग्राम,4 वन ग्राम 13 पंचायत के करीबन 1 लाख 7 हजार जनसंख्या को इस उप तहसील कार्यालय से अपने राजस्व,दीवानी,फौजदारी समेत जाती, स्थाई,आय प्रमाणपत्र संबंधी कार्यों के निराकरण की सुविधा मिलने लगेगी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए क्षेत्र के विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे ने कहा कि सारणी के विकास का जो ब्लूप्रिंट जनप्रतिनिधियों, भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ वृहद बैठक कर बनाया था उस ब्लूप्रिंट

को व्यापक रूप से हम सार्थक होता देख रहे हैं। पिछले एक दशक से क्षेत्र के व्यापारियों और जनप्रतिनिधियों द्वारा सारणी को तहसील का दर्जा दिए जाने की मांग उठ रही थी क्षेत्र के सांसद दुर्गादास उईके एवं हमारे कार्यकर्ताओं के साथ जब हमने प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह जी चौहान से सारणी को तहसील का दर्जा दिए जाने की बात कही तो मुख्यमंत्री जी ने हंसते हुए क्षेत्र की मांग को स्वीकार किया जनप्रतिनिधि होने के नाते हमें गौरव इस बात का है कि हमारे तहसील कार्यालय का भूमिपूजन और लोकार्पण दोनों करने का अवसर प्राप्त हुआ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक पंडाग्रे ने कहा कि आज विद्युत विस्तारीकरण के कार्यों के 2 करोड़ 73 लाख के कार्या का भूमि पूजन किया गया।

वही पाथाखेड़ा शोभापुर वासियों की लंबे समय से लंबित मांग उप नगर पालिका कार्यालय का लोकार्पण भी पाथाखेड़ा गांधी व्यामशाला स्थल पर किया गया जिससे क्षेत्र वासियों को कई सुविधाओं का लाभ मिलेगा जल्द दोनों खदानों का भूमि पूजन कार्य संपन्न होगा क्षेत्रवासियों ने जो जनादेश आपने दिया है उस जनादेश का सम्मान करते हुए हम क्षेत्र के विकास के लिए प्रतिबद्ध है ।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए क्षेत्र के सांसद दुर्गादास उईके ने कहा कि सारणी क्षेत्र में मेरे जिवन के 19 वर्ष बिते है सारनी की एक एक समस्या से हम लोग वाकीफ है सारणी क्षेत्र का सौभाग्य है कि उन्हें एक योग्य शिक्षित और कर्मठ व्यक्ति विधायक के रुप में मिला है जो निरंतर सारणी के विकास के लिए प्रतिबद्ध है आप के विधायक और सांसद एक और एक ग्यारह बनकर सारणी क्षेत्र में विकास के नए आयाम स्थापित हो इसके लिए कार्य कर रहे तहसील की सौगात क्षेत्रवासियों की अनेक समस्याओं का समाधान निश्चित रूप से होगा ।

ठप्पा तहसील कार्यालय के लोकार्पण कार्यक्रम में क्षेत्र के सांसद दुर्गादास उईके, विधायक डाँ योगेश पंडाग्रे ,नपा अध्यक्ष आशा महेंद्र भारती, नपा उपाध्यक्ष भीम बहादुर थापा,भाजपा मंडल अध्यक्ष नागेंद्र निगम,जिला महामंत्री कमलेश सिंह,विधायक प्रतिनिधि रंजीत सिंह,सांसद प्रतिनिधि दशरथ सिंह जाट,वरिष्ठ नेता रविंद्र पांसे,नपा नेता प्रतिपक्ष संजय अग्रवाल, पूर्व मंडल महामंत्री जी पी सिंह,मंडल महामंत्री किशोर बरदे,प्रकाश शिवहरे, मंडल उपाध्यक्ष रेवाशंकर मगरदे,शिबू सिंह,कृष्णा साहू,रविंद्र देशमुख,बंटी अग्रवाल, मंडल मंत्री विनय मदने,कुबेर डोंगरे,रमेश खवसे,मंडल कोषाध्यक्ष जगदीश पवार ,महिला मोर्चा जिला उपाध्यक्ष सुनंदा पाटिल, ओबीसी मोर्चा के जिला मंत्री महेन्द्र सराटकर,युवा मोर्चा के जिला सह कोषाध्यक्ष मुकेश बाबू सिंह,अनुसूचित जाति

मोर्चा के योगेश बर्डे,महिला मोर्चा की मंडल अध्यक्ष सरोज विश्वकर्मा,अल्पसंख्यक मोर्चा के मंडल अध्यक्ष सज्जाद हुसैन,किसान मोर्चा के मंडल अध्यक्ष रवि मंडल,पूर्व मंडल उपाध्यक्ष राकेश बारंगे,पार्षद बेबी मनोज ठाकुर,संदीप झपाटे,सुनीता महेंद्र पवार,नरेंद्र उघड़े,गणेश मस्कि,बबलू नर्रे,राहुल बर्डे,प्रकाश डेहरिया,राहुल कापसे,विजय वानखेडे,मनोज ठाकुर,अर्चना अहिरवार,संतोष रधुवंशी,राकेश सोनी, पप्पु मानकर, सुखराम वर्मा, प्रवीण सोनी, विन्नी राँय,भूपेंद्र अमरूते, राहुल सिंह,शिवम विश्वकर्मा भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता नेता सहित प्रशासनिक अधिकारी कर्मचारी सहित भारतीय जनता पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता नगर के गणमान्य नागरिक गण उपस्थित थे ।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.