अज्ञात लोगों ने कंपनी के अधिकारी की कार फूंकी

भागवत कथा में बताया कहां हुआ था राधा और कृष्ण का विवाह

*जितेन्द्र निगम – चिचोली*

 

*बैतूल इंदौर नेशनल हाईवे पर फोरलेन का काम कर रही बंसल कंपनी के एक अधिकारी की कार में गत रात्रि असामाजिक तत्वों ने आग लगा दी . कंपनी के यह अधिकारी चिचोली नगर के विवेकानंद वार्ड के ग्रीन सिटी कॉलोनी में निवासरत है. आग लगाने की घटना के बाद कार पूरी तरह से जलकर खाक हो गई. वहीं आसपास खड़े अन्य वाहनों को बमुश्किल बचाया जा सका.*

चंडी माई का दरबार जहां श्रद्धालु नारियल से लेकर मुर्गे और बकरे की बलि – चिचोली गोधना के पास स्थित है यह प्रसिद्ध देवी स्थल

*जानकारी के मुताबिक फोरलेन का काम कर रही बंसल कंपनी के ट्रांसपोर्ट मैनेजर संजय सूर्यवंशी चिचोली नगर में विवेकानंद वार्ड के ग्रीन सिटी कॉलोनी में अपने परिवार के साथ निवास करते हैं . मंगलवार बुधवार रात्रि को उनके घर के सामने खड़ी उनकी कार में 3:00 बजे के करीब असामाजिक तत्वों ने आग लगा दी. आग लगने की घटना के बाद आसपास के रहवासियों ने आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन कार पूरी तरह से जलकर खाक हो गई . आसपास खड़े वाहनों को बमुश्किल बचाया जा सका. कार के पास पेट्रोल की दो खाली बोतलें मिली है . इससे कार में पेट्रोल डालकर आग लगाए जाने की बात सामने आई है.*

ख़ामोश मिजाजी तुम्हें जीने नहीं देगी, इस दौर में जीना है तो कोहराम मचा दो – ओरछा में हुई मप्र श्रमजीवी पत्रकार संघ की प्रांतीय कार्यसमिति बैठक और संभागीय सम्मेलन

*सूत्रों के मुताबिक आग लगाने की इस घटना के पीछे कंपनी द्वारा पिछले दो-चार दिनों में डीजल चोरों के खिलाफ की गई कार्यवाही का परिणाम बताया जा रहा है .आग लगाने के पूर्व आरोपियों द्वारा अधिकारी के घर पर पथराव किए जाने की बात भी सामने आई है. इस घटना के बाद से बंसल कंपनी के अधिकारी कर्मचारियों में दहशत का माहौल है. सभी कर्मचारी अधिकारियों ने कलेक्टर एसपी से आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने और कंपनी को सुरक्षा देने की मांग की है*

नरेंद्र पटेल ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पुनः अध्यक्ष मनोनीत

*नगर के पाश इलाके मे कार मे आगजनी की इस घटना के बाद नगर पुलिस की गश्त की पोल खुल गई है. रात 3:00 बजे आग लगने की घटना के बावजूद भी लगभग एक घंटे बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. चिचोली नगर परिषद की फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया . नागरिकों ने पुलिस अधीक्षक से चिचोली नगर में असामाजिक तत्वों के बढ़ते हौसलों के मद्देनजर रात्रि गश्त बढ़ाने के निर्देश देने की मांग की है.*

चिचोली मलाजपुर गुरु साहेब दरबार जहां दूर हो जाती है ऊपरी बाधाएं पूरी होती है मनोकामना

*इस बड़ी घटना के संज्ञान में आते ही बैतूल एसपी सिमाला प्रसाद ने चिचोली पहुंचकर घटनास्थल का दौरा किया और टीआई तरन्नुम खान को जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए हैं.*

संस्कृत बोलना सीख रहे विद्यार्थी

Get real time updates directly on you device, subscribe now.