मुक्ति की गर्जना करता हैं श्रीमदभागवत पुराण–गोविन्द महाराज

सभी गरीबो को मिलेगी जमीन – देखे वीडियो


*जितेन्द्र निगम -. चिचोली*

नगर मुख्यालय से मात्र दो किलोमीटर की दुरी पर स्थित ग्राम नसीराबाद में सभी ग्राम वासियों के सहयोग से पवित्र गुप्त नवरात्र के पावन शुभ अवसर पर हो रहें सात दिवसीय श्रीमदभागवत कथा पुराण कथा के ज्ञान यज्ञ मे पहले दिन रविवार की कथा श्रवण कराते हुयें प्रसिद्ध कथा वाचक पंडित गोविंदजी महाराज ने श्रीमदभागवत पुराण के महत्व को बताते हुए कहा कि सभी पुराणों में श्रीमदभागवत पुराण सर्व श्रेष्ठ हैं इसका विशेष महत्व हैं,इसका श्रवण करने से मनुष्य को सभी पापों से मुक्ति मिलती हैं,श्रीमदभागवत पुराण मुक्ति की गर्जना करता हैं,आप सभी भाग्य शाली हैं कि पवित्र गुप्त नवरात्र के पावन शुभ अवसर पर इस अनुष्ठान का आयोजन आपके ग्राम नसीराबाद में देवी माँ की कृपा से हो रहा हैं साथ ही विश्वकल्यार्थ यहाँ यज्ञ भी किया जा रहा हैं आप सभी इसका पुण्य लाभ अर्जित करें और अपने जीवन को सफल बनाये,वैसे तो महाराज भगवान की कथा हीं तारणहार हैं,भगवान की कथा जीवन जीने की शैली हमें प्रदान करती हैं।
चिचोली विकास खंड के प्रमुख नसीराबाद में रविवार 22 जनवरी से प्रारंभ हुये सात दिवसीय श्रीमदभागवत कथा पुराण के ज्ञान यज्ञ की शुरुआत पर प्रातः 11 बजे भव्य कलश यात्रा निकाली गई जो ग्राम के सभी मुख्य मार्गों से होकर धार्मिक अनुष्ठान के आयोजन स्थल पर पहुंची थी यहाँ पूजा अर्चना करने के पश्चात धार्मिक अनुष्ठान की विधिवत शुरूआत की गई।
विदित हो नसीराबाद के सभी ग्रामवासियों के सहयोग से देवी माता मंदिर परिसर में आयोजित किए जा रहे सात दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान में जहाँ एक ओर दोपहर एक बजे से शाम 4 बजे तक की समयावधि में श्रीमदभागवत कथा का रसास्वादन पंडित गोविंद महाराज जी के मुखारविंद से करवाया जा रहा हैं वहीं दूसरी ओर विश्व के कल्याण को लेकर यज्ञ भी करवाया जा रहा हैं इसके अलावा बसंत पंचमी के अवसर पर 26 जनवरी को यहाँ नवनिर्मित मंदिर में माँ दुर्गा,भगवान भोलेनाथ एवं श्रीगणेशजी की प्रतिमाओं की भक्ति भाव से प्राण प्रतिष्ठा कर स्थापना की जावेगी।इस धार्मिक अनुष्ठान का भक्तिमयी समापन 28 जनवरी को भोजन प्रसादी के भंडारे के साथ किया जाऐगा।

अब घर बैठे मिलेगी कोर्ट केस की प्रति : जस्टिस श्री आर्या

Get real time updates directly on you device, subscribe now.