Ranipur today : गो ग्राम संस्कृति संरक्षण समिति कर रही जन जागरण

नव अंकुर संस्था गो ग्राम संस्कृति संरक्षण समिति के तत्वधान में प्रस्फुटन समितियों के साथ मिलकर लाडली बहना योजना के फॉर्म भरने में सक्रियता से ग्राम ग्राम में लगने वाले शिविरों में सहभागिता की जा रही है इसी तारतम्य में रानीपुर ग्राम पंचायत में गौ ग्राम संस्कृति संरक्षण समिति के सेक्टर प्रभारी जतिन प्रजापति गो ग्राम संस्कृति संरक्षण समिति।

और प्रस्फुटन समितियों की प्रभारी अमृता कुमारी प्रसाद एवं प्रस्फुटन के कार्यकर्ताओं ने लाडली बहना योजना के। शिविर मे फार्म भरते हुए घर घर जाकर लाड़ली बहाँना योजना हेतु किया जान जागरण साथ ही बड़ी संख्या में सभी कार्यकर्ताओं ने दीवार लेखन कराया माताओं बहनो ने प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय शिवराज जी का आभार प्रकट करते हुए बहनों मे लाड़ली बहना योजना के प्रति उत्सुकता देखी जा रही हैं