जुआ फड़ संचालक फरार पुलिस कर रही सरगर्मी से जुआरी की तलाश

प्रकाश सराठे

रानीपुर।

जब से पुलिस ने लोहारढाना में संचालित जुआ फड़ पर दबिश देकर 04 जुआरियों को पकड़कर उन पर जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की है
तथा पकड़े गए जुआरियों द्वारा बताया गया कि जुआ फड़ का संचालन  कृष्णा कर रहा था

तब से आज 04 दिन बीत जाने पर भी जुआरी कृष्णा न उसके घर पहुंचा है न ही गांव या रानीपुर में किसी को दिखा है।

पुलिस उसकी तलाश में लगी है आरोपी कृष्णा  जुआ संचालन करके पकड़े जाने के डर से फरार हो गया है।
पुलिस जल्दी ही उसे पकड़ने में सफलता प्राप्त कर लेगी।

लोहारढाना जुआ फड़ पर कार्यवाही होने के बाद से महेन्द्रवाडी चारगाव में जुआ खेलने वाले जुआरियों में दहशत व्याप्त है

रानीपुर के लोगो ने बताया कि लोहारढाना में जुआ फड़ पर कार्यवाही के बाद से रानीपुर में किसी भी गांव में जुआरी जुआ खेलते नही देखे गए हैं क्योंकि पहले ये जुआरी सारणी बगडोना घोड़ाडोंगरी शाहपुर बैतुल से जुआ खेलने आते थे।

अब उनमें से कोई भी जुआरी रानीपुर के इलाके में नही देखे जा रहे हैं।

रानीपुर की आम जनता पुलिस थाने में आये नए प्रभारी उप निरीक्षक मोहित दुबे एवं समस्त थाना स्टाफ द्वारा जुआरियों पर की जा रही ठोस कार्यवाही से खुश है तथा धन्यवाद ज्ञापित करती है की पुलिस की गलत कामों पर उचित कार्यवाही से गांव के युवाओं को गलत रास्ते जाने से बचाया जा सकता है तथा सामाजिक बुराइयों से दूर रखा जा सकता है। ताकि युवा अपने तथा समाज के सभी लोगों को विकास की राह पर ले जा सके। पुलिस से ऐसी कार्यवाही लगातार करते रहने की अपील करती है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.