बेटा पैदा नहीं होने एवं 4 बेटिया होने से नाराज पति ने की पत्नी की बेहरमी से पिटाई, लाठी से मारपीट
।रानीपुर।घोड़ाडोंगरी तहसील के मालवर गांव में पति ने पत्नी की बेरहमी से पिटाई कर दी। जिससे कि पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल पत्नी को परिजनों ने घोड़ाडोंगरी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसका इलाज चल रहा है।
बताया जा रहा है कि बेटा पैदा नहीं होने एवं 4 बेटिया होने से नाराज पति ने की पत्नी की पिटाई की।
घोड़ाडोंगरी अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार मालवर गांव में राधा उइके के साथ उसके पति ने मारपीट की। जिससे कि उसके पैर में फ्रैक्चर आया है। परिजनों ने उसे गंभीर हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया।
महिला के भाई मनीराम ने बताया कि उसकी बहन राधा के साथ उसके जीजा ने मारपीट की। जीजा ने लाठी से मार कर राधा का पैर तोड़ दिया।
बहन को 4 बेटियां है। बेटा पैदा नहीं नहीं होने से नाराज होकर बहन के साथ बेरहमी मारपीट की है। जिसके कारण बहन के पैर में फेक्चर आया है।
राधा का घोड़ाडोंगरी अस्पताल में इलाज चल रहा हैं।
1 घंटे तक तड़पती रही मोहल्ले वालों ने घरवालों को दी सूचना
घायल महिला राधा उइके ने बताया कि बेटा पैदा नहीं होने के कारण पति आए दिन विवाद करता है। चार बेटियां होने से नाराज पति शराब पीकर अक्सर मारपीट करता है। आज भी पति द्वारा उसके साथ मारपीट की गई। जिसके कारण वह भागकर घर के बाहर आ गई,लेकिन पति ने बाहर आकर केले के झाड़ के पास उसके साथ मारपीट की। जिससे उसका पैर टूट गया। जिसके बाद पति वहां से भाग गया। करीब 1 घंटे तक
केले के पेड़ के नीचे तड़पती रही ।मोहल्ले वालों की नजर उस पर पड़ी जिसके बाद घरवालों को इसकी सूचना दी। इसके बाद घर वाले मौके पर पहुंचे और उसे घोड़ाडोंगरी अस्पताल में भर्ती कराया।