Prime minister जन्मदिन विशेष विश्व के सबसे बड़े नेता नरेंद्र मोदी को नजदीकी से जानने का मौका घोड़ाडोंगरी के दो शख्स को भी मिल चुका है

(घोड़ाडोंगरी)
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की व्यक्तिगत तौर पर कई गुणों एवम विशेषताये के लिए प्रशंसा की जाती है पर उनका समय प्रबंधन और विकास योजनाओं पर ध्यान केंद्रित करने की क्षमता ज्यादा प्रभावित करती है इससे भी प्रभावशाली पक्ष है कि उन्होंने इस गुण को सरकार की कार्यप्रणाली में लागू कर दिखाया है जिससे जनता के बीच उनका भरोसा बड़ा है
आज पूरे विश्व मे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 72 वे जन्मदिन की चर्चा है एक तरह देखा जाए तो पूरी दुनिया मे कई हस्तिया है जिनके जीवन काल मे कई खास दिन आये लेकिन इन सब से हटकर नरेंद्र मोदी को लेकर कोई भी ऐसा दिन नही जिसकी अलग से कोई खास चर्चा नही हुई हो आज नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर भारत से विलुप्त हो चुके चीतों की वापसी हो रही है जो भारत के लिए विशेष दिन रहेंगा
आज विश्व के प्रमुख नेताओं में सबसे अग्रिम पंक्ति में सबसे पहले खड़े नरेंद्र मोदी को देखने ,सुनने,नजदीकी से जानने की इच्छा हर व्यक्ति की होती है लेकिन नरेंद्र मोदी से मिलना उतना आसान भी नही है लेकिन इतने बढे व्यक्तित्व से नजदीकी से मिलना और करीबी से देखने का मौका घोड़ाडोंगरी के भी 2 शख्सों को मिला है और इसमे सबसे बड़ी बात है कि ये 2 शख्स एक ही परिवार के माँ और पुत्र है
घोड़ाडोंगरी के दिग्गज आदिवासी नेता और लंबे समय तक घोड़ाडोंगरी क्षेत्र का प्रतिनिधितव करने वाले पूर्व संसदीय सचिव रामजीलाल उइके की धर्म पत्नी एवम घोड़ाडोंगरी की पूर्व विधायक गीता रामजीलाल उइके और उनके पुत्र भाजयुमो के पूर्व प्रदेश मंत्री,एवम वर्तमान में जनजाति मोर्चा के प्रदेश मंत्री दीपक उइके को विश्व के सबसे बड़े नेता से मुलाकात करने का मौका मिला है
पूर्व विधायक गीता उइके को इटारसी में नरेंद्र मोदी से मिलने का मौका मिला वही उनके पुत्र दीपक उइके को भोपाल में नरेंद्र मोदी से मिलने का मौका मिला
इस सम्बंध में जब हमने दीपक उइके से नरेंद्र मोदी के बारे में पूछा तो उन्होंने बताया की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का व्यक्तित्व देखते ही बनता है उनकी बॉडी लैंग्वेज,उनके चेहरे में तेज ,वाकई में किसी आम इंसान में ये संभव नही है और में खुद को सौभाग्य शाली मानता हूं कि ऐसे व्यक्तित्व से मुझे मिलने का मौका मिला जिनके तरफ पूरी दुनिया एक उमीद की किरण लगाए देख रही है

पूर्व विधायक गीता रामजीलाल उइके का कहना है कि उनके राजनीतिक जीवन का सबसे बड़ा दिन था जब उनकी मुलाकात मोदी जी से हुई राजनीति में अटल जी ,जैसे राजनेता आये उनसे मिलने की इच्छा अधुरी रह गई लेकिन मोदी जी से मुलाकात मेरे राजनीतिक जीवन का सबसे खास दिन रहेंगा

Get real time updates directly on you device, subscribe now.