हमारी पीढ़ी मोबाइल के प्रति अधिक आकर्षित हो रही है धर्म ओर इतिहास को भूलते जा रहे है हमारी पहचान हमारा धर्म है इसे भूलेंगे तो हम अपने आप को भी भूल जाएंगे
मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद आमला द्वारा एकात्म पर्व के अवसर पर व्याख्यान का आयोजन स्थानीय स्वर्ग आश्रम मंदिर परिसर आमला में किया
भारत की सांस्कृतिक एकता के पुरोधा आचार्य शंकर*
शंकराचार्य जी की जयंती के उपलक्ष में दिनांक 25/04/2023 को मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद आमला द्वारा एकात्म पर्व के अवसर पर व्याख्यान का आयोजन स्थानीय स्वर्ग आश्रम मंदिर परिसर आमला में किया गया जिसमें विकास खंड समन्वयक ने बताया कि शंकराचार्य जी के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए इस प्रकार के कार्यक्रम संपूर्ण मध्यप्रदेश में हो रहे हैं आचार्य शंकर ने भारत भ्रमण करके भारत की एकता अखंडता और संस्कृति को नई पहचान देकर भारत में धर्म की स्थापना की थी ।कार्यक्रम में अतिथि व मुख्य वक्ता श्री लक्ष्मीकांत पौनिकर जी ने कहा कि हमारी मध्यप्रदेश शासन समाज शासन और संतों के साथ मिलकर के बहुत शीघ्र ही 108 फीट ऊंची प्रतिमा ओमकारेश्वर में लगने जा रही है
उसमें हम सबका महत्वपूर्ण योगदान है हम जन अभियान परिषद के माध्यम से जन जागरूकता के कार्यक्रम चलाकर के अद्वैत वेदांत के सिद्धांतों पर चलने वाले कार्य को आगे बढ़ाने का प्रयास कर रहे हैं। कार्यक्रमों के माध्यम से जन जन तक ऐसे विचार पहुँचाता है। कार्यक्रम में गीता मर्मज्ञ कथावाचक सुश्री जया किशोरी यदुवंशी द्वारा आदि गुरु शंकराचार्य जी के एक आत्मा पर्व के विषय पर अपनी बात रखें उन्होंने कहा कि समरसता सनातन सभ्यता का मूल तत्व है इसलिए आज आवश्यकता है कि अधिक से अधिक समाज में फैली कुरीतियों को खत्म करने हेतु लोग संकल्प लें इस अवसर पर व्याख्यानमाला कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री अशोक झा समाजसेवी द्वारा शंकराचार्य जी के भारत भ्रमण के दौरान देशभर में दिए गए धर्म ज्ञान एवं समाज मे सामाजिक विचारों को जन जन तक पहुँचाने का कार्य किया है ।
आज से रात 9 से प्रतिदिन श्रीमद्भ भागवत के गूढ़ रहस्य से अवगत कराएंगे दिलीप जी गर्ग
एवं परिवर्तन के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि हमारी पीढ़ी मोबाइल के प्रति अधिक आकर्षित हो रही है धर्म ओर इतिहास को भूलते जा रहे है हमारी पहचान हमारा धर्म है इसे भूलेंगे तो हम अपने आप को भी भूल जाएंगे इसको हमें आगे ले जाना है विशिष्ट अतिथि श्री नरेंद्र प्रसाद सोनी शिक्षक द्वारा भी इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त किये ज्ञान की गंगा को जिस प्रकार शंकराचार्य जी ने पूरे विश्व भर में फैलाया है उसी प्रकार हम हमारी संस्कृति और धर्म को लगातार जन जन तक पहुंचाने के लिए मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के माध्यम से आगे बढ़ते हुए शंकर के विचारों को नीचे तक ले जाने का प्रयास करते हुए समानता का भाव विकसित करते रहे। कार्यक्रम मे प्रस्फुटन समितियां सी एम सी एल दी पी के छात्र एव नगर के प्रतिष्ठित गणमान्य नागरिक भी उपस्थित रहे आभार विकासखंड समन्वयक अरविन्द द्वारा किया गया।
betul ghoradongri neews : ब्राह्मण समाज के स्वागत के लिए उमड़े नगरवासी
कार्यक्रम में नवांकुर संस्था नगर विकास प्रस्फुटन समिति आमला के श्री मनोज विश्वकर्मा श्री नितेश साहू,अभिनव समाज कल्याण संगठन श्री विनोद बनखेड़े, मां रेणुका पर्यावरण विकास समिति के श्री लखन यादव ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति लाला बाड़ी के श्री जीतेंद्र ना मांगे जयपाल मोडक शकुन बाई माखन वेलफेयर एंड एग्रोटेक तीसरी छोटेलाल जी बामने नगर विकास प्रस्फुटन समिति आमला के नितिन खातरकर श्री सुनील सोनपुरी श्री मनोज प्रजापति श्री नीलेश मालवीय मुख्यमंत्री
सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम आमला के परामर्शदाता धनीराम गड़ेकर द्वारा मंच संचालन किया गया कार्यक्रम में परामर्शदाता श्रीमती राखी शर्मा श्री अरविंद पाटणकर बीएसडब्ल्यू छात्र श्री निलेश बर्डेसुश्री वर्षा अदलक धर्मेंद्र गोचरे एमएसडब्ल्यू छात्र खजराज सातकर, बद्रीनाथ चौहान ,मीत साहू, शशि कला गवाड़े, कुसुम पाटिल,नेहा धोटे,पत्रकार लक्ष्मण चौकीकर,जितेंद्र शर्मा, भूपेंद्र बघेल,श्री प्रशांत कस्तूरे, श्री बसंत औडुकले,श्री एल डी सावले ,श्री अशोक परिहार, श्री हरि महोबे, नगर के प्रबुद्ध जन एवं मातृशक्ति उपस्थिति उल्लेखनीय रही