विधायक प्रतिनिधियो ओर पार्षद ने खोला मोर्चा, सड़क निर्माण में अनियमितता का मामला

कलेक्टर को की शिकायत

 श्रीमान कलेक्टर महोदय जी जिला बैतूल म.प्र . द्वारा : – श्रीमान तहसीलदार महोदय जी तहसील घोडाडोंगरी जिला बैतूल म.प्र . –

विषयः- नगर परिषद घोडाडोंगरी से कान्हावाडी मार्ग पर प्रधान मंत्री सडक निर्माण कार्य में अनियमित्ता बाबत् ।

महोदय जी , सविनय निवेदन है कि नगर परिषद घोडाडोंगरी के अंतर्गत घोडाडोंगरी से कान्हावाडी मार्ग का सडक निर्माण कार्य किया जा रहा है जो वर्तमान में जारी है । यह कि निर्माण कार्य में समस्या यह है कि जो सीमेंटेड सड़क बनाई जा रही है वह पूर्व मे पक्की सडक पर ही दोबारा सीमेंट गिटटी से बनाई जा रही है और उसकी उचाई अधिक होने से उस पर से * दो वाहनो का

निकलना बहुत मुश्किल है एवं सड़क पर जो तराई करने के लिए डस्ट डाली गई है उसमे ना ही तराई हो पा रही है वैसे ही दस्त रहवासीयो के घर के अंदर वाहन आने जाने से उड़कर घरो मे डस्त जमते जा रही है सीमेंट रोड की उचाई ज्यादा होने के कारण मोटर सायकिल चालक को दुर्घटना होने की सम्भावना बनी

रहती है क्योकि साईटमे स्लोप नही -01-6-23 दिया गया है । एवं अभी वर्तमान में सडक पुरी तरह से सुख नही पाई उसके उपर ओवर लोड वाहनो का अवागमन उस सडक से चालू हो गया है जिससे अभी से ही रोड छतिग्रस्त होने लगा है ।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.