Samasya तीन वर्ष से भटक रहे हितग्राही,नही मिल रहा आवास योजना का लाभ

प्रमोद सूर्यवंशी

नाडेप निर्माण स्थल ओर घटिया सामग्री का ग्रामीणों ने किया विरोध

ग्रामीणों ने कहा घरो के सामने मना करने पर भी बनाया जा रहा नाडेप

आमला. घरो से निकलने वाला कचरा गांव में इधर उधर ना फेंके गाव में गन्दगी ना फैले इस उद्देश्य से पंचायत द्वारा नाडेप का निर्माण किया जा रहा है, नाडेप निर्माण के स्थान का चयन सही नही किया गया है जिसके कारण ग्रामीणों द्वारा नाडेप निर्माण का विरोध किया जा रहा है दरअसल ग्राम पंचायत ससाबड़ में पंचायत द्वारा कचरा एकत्रित करने के लिए जगह जगह नाडेप का निर्माण कराया जा रहा है नाडेप बनाए जाने के बाद नाडेप में ही कचरा डालना होगा। फिर उस कचरे को कचरा वहांन से ट्रेचिंग ग्राउंड में जमा किया जाएगा आने वाले समय मे कचरे से खाद्य बनाने की योजनाओं पर भी अमल किया जाएगा इसके लिए गाव में जगह जगह नाडेप का निर्माण किया ज रहा है लेकिन ग्रामीणों पंच राधेलाल धुर्वे,शीलत नागवनसे,अकलेश कुमरे, मंगल मोहबे,चंद्रा मंगरकर, का कहना है कि नाडेप गाव की खाली भूमि पर बनाया जाए घरो के पास नही बनाना चाहिए क्योंकि नाडेप में कचरा एकत्रित होगा ओर साफ-सफाई नही होने से बदबू चलेगी मच्छरों की पैदावार बढ़ जाएगी जिससे कि गांव में बीमारी भी फैलने की आशंका बनी रहेगी इस लिए नाडेप का निर्माण गाव की खाली भूमि पर बनाया जाए ।

नाडेप निर्माण में घटिया सामग्री का ग्रामीणों ने किया विरोध

ग्राम ससाबड़ के आदिवासी मोहल्ले में हो रहे नाडेप निर्माण में घटिया सामग्री के उपयोग करने का ग्रामीणों ने विरोध किया निर्माण स्थल पर प्रदर्शन भी किया ग्रामीण पंच राधेलाल धुर्वे ने बताया कि नाडेप निर्माण में घटिया सामग्री का उपयोग किया जा रहा है, रेत की जगह काली डस्ट का उपयोग किया जा रहा है आज गाव के लोगो ने नाडेप निर्माण का विरोध किया है।

घर ने होने के बाद भी किया जा रहा नाडेप का निर्माण


ससाबड़ के बस स्टैंड के पास घर नही होने के बाद भी नाडेप का निर्माण किया जा रहा है ग्रामीणों का कहना है कि शासकीय राशि का दुरुपयोग किया जा रहा है,जहां नाडेप निर्माण किया जाना चाहिए उस स्थान पर नाडेप का निर्माण नही किया जा रहा है,जबकि पंचायत के सरपंच सचिव को बोलने के बाद भी आवश्यकता के बिना ही नाडेप का निर्माण किया जा रहा है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.