कांग्रेस प्रत्याशी ने किया आमला शहरी क्षेत्र में जनसंपर्क

प्रमोद सूर्यवंशी

 

आमला। आमला विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी मनोज मालवे ने मंगलवार को वार्ड क्रमांक 14, 15, 16, 17, 18 में जनसंपर्क किया। इस दौरान उनके साथ बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे। जनसंपर्क के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी मनोज मालवे ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनती है तो 500 रूपये में गैस सिलेंडर और लाडली बहनों को 1500 रूपये देगी। कमलनाथजी के नेतृत्व में लोगों के लिए जो वचन पत्र तैयार किया गया है। वे वचन कांग्रेस के लिए प्रथम प्राथमिकता में शामिल हैं। जनसंपर्क के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी का वार्डो में मतदाताओं ने तिलक लगाकर और फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया। बड़े बुजूर्गो ने उन्हें आशीर्वाद दिया, तो वहीं युवाओं ने मनोज भैय्या

कांग्रेसी हार मानकर घर मे बैठ गए है, डोरे ताबीज के लिए महात्माओ के पास जा रहे है : नरेंद्र मोदी, घोड़ाडोंगरी की धरती पर बैतूल पधारे मोदी, उमड़ा अपार जन समूह

जिंदाबाद के नारे लगाये। जनसंपर्क के दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के अलावा महिलाएं भी शामिल रही। मनोज मालवे ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनती है तो 500 रूपये में गैस सिलेंडर और लाडली बहनों को 1500 रूपये देगी। कमलनाथजी के नेतृत्व में लोगों के लिए जो वचन पत्र तैयार किया गया है। वे वचन कांग्रेस के लिए प्रथम प्राथमिकता में शामिल हैं। उन्हीने कहा कि शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों की कई वर्षों से लंबित समस्याओं को काग्रेस सरकार बनते ही प्राथमिकता से पूरा किया जायगा।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.