पर्यावरण दिवस पर जागरूकता रैली

प्रमोद सूर्यवंशी

पर्यावरण दिवस पर जागरूकता रैली निकाली गई केंद्रीय विद्यालय वायुसेना आमला द्वारा पर्यावरण दिवस के अवसर पर जन जागरूकता रैली निकाली जोकेंद्रीय विद्यालय से शुरू होकर वायु सेना गेट होते हुए बोड़की टंडन कैंप और रेलवे स्टेशन परिसर तक गई रास्ते रास्ते बच्चों ने जनता को पर्यावरण के प्रति जागरूक रहने,पेड़ लगाने और हरियाली बनाए रखने की अपील करते हुए जोर-जोर से नारे लगाए और भारत माता की जय कार

करते हुए चेतना रैली निकाली! इस अवसर पर विद्यालय प्राचार्य राजकुमार विश्वकर्मा ,सुनील कुमार श्रीवास्तव ,कृष्णा खातरकर, शुभांगी सहित विद्यालय के स्काउट गाइड के बच्चे सहित नगर के सामाजिक कार्यकर्ता नितिन गाडरे नपा अध्यक्ष आमला,वी के पालीवाल स्टेशन प्रबंधक रेल्वे आमला,समाजसेवी मनोज विश्वकर्मा,नपा के उल्लास जोशी,बंशी बैसवार,नगर पालिका और रेलवे स्टेशन आमला के अधिकारी कर्मचारी भाग लेते हुए इस रैली को सफल बनाया। केंद्रीय विद्यालय आमला परिसर में

विद्यालय प्राचार्य राजकुमार विश्वकर्मा ने वृक्षारोपण करते हुए बच्चों से तथा जनता से पर्यावरण को संरक्षित रखने एवं प्रदूषित न करने की अपील की और ऊर्जा की बचत व पानी की बचत ही सबको आगे आने वाले दिनों के लिए सुरक्षित रखेगा एवं सिंगल यूज प्लास्टिक के बहिष्कार की अपील के साथ लोगों को दो से पांच पेड़ अपने अपने परिसर में लगाने के सलाह दी ताकि पर्यावरण को सुरक्षित एवं संरक्षित रखा जा सके। उक्त रैली का

समापन रेलवे स्टेशन आमला परिसर में हुआ जहां पर सभी लोगों ने बालासोर रेल दुर्घटना में मृत आत्मा की शांति के लिए मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की और 2 मिनट का मौन रख मृतक आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की गई और उनके परिवार को हिम्मत और साहस प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की।

बैतूल जिले के रामदास भोपाल से हुए लापता परिजन कर रहे तलाश

Get real time updates directly on you device, subscribe now.