सैनिक का भव्य स्वागत सम्मान समारोह का आयोजन किया गया

प्रमोद सूर्यवंशी

आमला सैनिको के नाम से जाना जाने वाला ग्राम अंधारिया में आज सेना में सेवा देकर सेवानिवत्त होकर अपने ग्राम लौट रहे सैनिक का भव्य स्वागत सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है ।हवलदार शिवदास वर्मा (धाकड़) सेना सेवा कोर (ए.एस.सी)

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि मुंबई-गोवा राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-66 का निर्माण कार्य इस वर्ष दिसंबर तक पूरा हो जाएगा

ने अपनी 20 वर्ष की गौरवमयी सेवा बैंगलोर से समाप्त कर अपनी जन्मभूमि ग्राम अंधारिया सकुशल वापस आने पर ससाबड़, व ,अंधारिया के सभी ग्रामवासी, पुर्व सैनिक संघ एवं परिवारगण द्वारा भव्य स्वागत किया गया,

ग्रामीणों द्वारा बताया गया की ग्राम से 250 से ज्यादा जवानो ने सेना मे सेवा दे रहे है ओर ग्राम अंधारिया के युवाओं मे देशभक्ति की भावना निहित है ग्राम ससाबड से भव्य वाहन तिरंगा रैली के साथ ग्राम अंधारिया के लिए जुलुश धूम धाम से निकाला गया ओर शहीद स्मारक चौक पर शहीद जवान को श्रद्धा सुमन अर्पित कर सैनिक् हवालदार शिवदास वर्मा द्वारा नमन कर अपनी 20 वर्ष की सेवा को पूर्ण कर अपने परिवारिक जीवन के मे प्रवेश किया ।

11 दिवसीय अखंड हनुमान चालीसा पाठ के सातवे दिन मातृशक्ति ने किया चालीसा पाठ

Get real time updates directly on you device, subscribe now.