स्व० रविन्द्र देशमुख व अनिल खवसे के सुसाइट केस की सीआईडी एवं सीबीआई जांच को लेकर कुन्बी समाज के जिला अध्यक्ष से मुलाकात कर निष्पक्ष जाँच की मांग की

स्व० रविन्द्र देशमुख व अनिल खवसे के सुसाइट केस की सीआईडी एवं सीबीआई जांच को लेकर कुन्बी समाज के जिला अध्यक्ष से मुलाकात कर निष्पक्ष जाँच की मांग की

सभी समाज के लोगों से मिलकर सीआईडी एव सीबीआई जाँच के लिये समर्थन पत्र सौपेगे

बैतूल/ सारनी/ मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिला अध्यक्ष रंजीत सिंह ने कुन्बी समाज बैतूल के जिला अध्यक्ष दिनेश महस्की से कुन्बी समाज के प्रतिनिधी मण्ड़ल के साथ मुलाकात कर इस सुसाइट केस की सीआईडी एव सीबीआई जाँच की मांग की है

रंजीत सिह ने बताया की पिछले 34 वर्षों से राजनीती एव सामाजिक पदो पर कार्य कर चुका हूं मुझ पर आज तक कभी भी कोई प्रकरण दर्ज नही हुआ एवं वर्तमान में मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ जिला बैतूल का जिला अध्यक्ष, के पद पर हूं! मुझे राजनीतिक द्वेष षड्यंत्र के तहत सुसाइड . केस मे फसाया गया! मृतक रविंद्र देशमुख के सुसाइड नोट मे मेरा नाम आने से पुरे जिले मे कुछ लोगों ने ऐसा माहौल बनाया जैसे इस सुसाइट केस मे मेरी भूमिका अग्रणी है कुन्बी समाज के बदौलत मैंने सारी जिदंगी राजनीति की मुझे इस मुकाम पर पहुचाने मे अन्य समाज के साथ साथ कुन्बी समाज ने मेरा साथ दिया! लेकीन स्व० रविंद्र देशमुख के सुसाइट केस मे मेरा नाम आने से कुछ लोगों ने मुझे समाज के नजरो मे दोषी बना दिया स्व० रविन्द्र देशमुख व अनिल खवसे अभिषेक साहू से मेरी कोई बातचीत या मुलाकात नही हुई स्व० रविन्द्र देशमुख व अनिल खवसे के सुसाइट मे बहुत बड़ी साजिश हुई है मृतक अनिल खवसे द्वारा पूर्व भी तीन बार आत्म हत्या का प्रयास किया गया पाथाखेड़ा होस्पिटल मे एडमिट रहे किन्तु स्थानीय पुलिस द्वारा समय रहते जाँच की होती तो यह हादसा नही होता! स्व० अनिल खवसे को किसी ने फाँसी पर लटके हुए नही देखा अनिल खवसे का लम्बे समय से कई लोगो से लेन देन का विवाद चल रहा था जिसकी शिकायत लगातार सारनी एसडीओपी पुलीस मे की जा रही थी कई व्यपारियो के बयान पुलीस द्वारा लिये गये समय रहते कार्यवाही की होती तो अनिल खवसे सुसाइट नही करता!

मृतक रविन्द्र देशमुख द्वारा 07/10/24 को गैर लाईसैन्स की बन्दुक से आत्म हत्या की वह बन्दुक कहाँ से आई ,कैसे आई इस की जाँच की जानी चाहिए। अभी तक अवैध पिस्टल देने वाला गिफ्तार क्यों नही हुआ उसे निजी पिस्टल क्यो बताया गया कौन लोग थे जिन्होनें अवैध पिस्टल उसे उपलब्ध कराया
आत्म हत्या के समय घर के सीसीटीवी कैमरे क्यो बन्द थे।
उसके पास दो मोबाइल थे घटना स्थल से पुलीस द्वारा एक मोबाइल ही जप्त किया गया । दुसरा मोबाइल जब्त एक हफ्ते बाद किया गया डाटा डिलीट कर दिया गया जिसकी डाटा रिकवरी की जानी चाहिये मृतक रविंद्र देशमुख द्वारा जिन लोगों का जिक्र सुसाइट नोट में किया गया है उन सभी लोगों के कॉल डिटेल बैंक स्टेटमेंट की जांच की जाए ।

मृतक रविन्द्र देशमुख ने 6 पेज का सुसाइट नोट लिख सुसाइट किया आत्म हत्या के लिए प्रेरित हुआ व्यक्ती छः पेज का सोसाइट नोट लिख सोसाइट नोट में नाम मोबाइल नंबर प्रतिष्ठान पते सब का उल्लेख कर बिना शाब्दिक त्रुटियों के सोसाइट नोट लिखना सम्भव नही है क्या कोई मृतक को सोसाइट नोट लिखने के लिए प्रेरित कर रहा था काल डिटेल की जाँच होनी चाहिये एव सुसाइट नोट को किन लोगों ने वायरल किया मृतक रविन्द्र देशमुख द्वारा आत्म हत्या के पूर्व कभी भी मेरे खिलाफ पुलीस में कोई शिकायत नही की फीर भी उनके परिवार को मेरे खिलाफ प्रमुख साजिशकर्ता बताकर पेश किया गया जबकी मै आज तक उनकी धर्मपत्नी से नही मिला उनके घर नही गया बार बार उनकी धर्म पत्नी को मेरे खिलाफ आगे करके शिकायत व मिडिया मे बयान दिलवाया जा रहा है जबकी मुझे सर्वोच्च न्यालय ने जमानत दी मै कही कोई स्टेटमेंट नही दे रहा फीर भी मेरी बार बार शिकायत कुछ साजिशकर्ता करवा रहे है! मुझे न्याय पालिका पर भरोसा है पुलिस ने मुझे आरोपी बनाया है कोर्ट ने दोषी साबित नही किया लेकिन कुछ लोग मुजरीम की तरह पेश कर रहे है जबकी जिले मे कई जनप्रतिनिधी व प्रतिष्ठित लोगों पर हत्या बलवा का केस चल रहा है उनके साथ भी ऐेसा व्यवहार नही

किया जाता कही ऐसा तो नही स्व० रविन्द्र देशमुख के सुसाइट मे इन लोगों का हाथ है और उनके शुभ चिंतक बनकर मामले को भटकाने का प्रयास कर रहे है! इसलिये कुन्बी समाज से मै मांग करता हू इसकी निष्पक्ष सीआईडी व सीबीआई जाँच करवाने का कष्ट करे जो भी दोषी हो उसे कड़ी से कड़ी सजा मिल सके अगर मै दोषी हू तो मै सजा भुगतने को तैयार हू मृतक रविन्द्र देशमुख की मृत्यू से किसे सबसे ज्यादा आर्थीक लाभ होना था राजनीतिक द्वेष से मेरा नाम सुसाइट नोट मे डाला गया जबकी रविन्द्र देशमुख के साथ मेरा तीन वर्षों मे कभी बात नही हुई मेरी सीडीआर व बैक खातो की जाँच पुलीस ने की कभी भी मृतक से संबध नही रहे! राजनीतिक द्वेष रखने वाले साजिश के तहत मुझे फंसाया गया इसलिये दोनों केस की सीआईडी एवं सीबीआई जांच करायी जाये क्योंकि पुलिस अधीक्षक ने जो एसआईटी बनाई थी उसने निम्न बिन्दुओ की जाँच न कर सिर्फ हम लोग की गिरफ्तारी के लिए एसआईटी बनाई एस आई टी मे सारनी के पुलीस को शामिल किया जो निष्पक्ष जाँच नही हुई
अगर समय रहते कार्रवाई की होती दिए क्षेत्र के दो युवा सुसाइट नहीं करते रंजीत सिह ने
कुन्बी समाज से अनुरोध किया की इसकी निष्पक्ष जाँच के लिये सी आई डी एव सीबीआई जाँच के लिये शासन को पत्र लिखकर अवैध पिस्टल किसने दी उसका मोबाइल का डाटा रिकवर की जाये इसमें जो आरोपी बनाये उनके सीड़ीआर व खाते के लेनदेन की जाँच हो

क्योकी मुझे समाज की नजरो मे गिराने का कार्य किया जा रहा है जबकी मैने सारी जिदंगी कुन्बी समाज के सहारे आगे बढ़ा सर्वोच्च न्यालय से जमानत होने के बाद समाज के कई लोग मेरे साथ थाना गये व मुझसे मिले उन्होने भी इसमें षड्यंत्र की बात स्विकारी उन्होंने कहा की समाज के जिला अध्यक्ष व नगर अध्यक्ष से मिलकर अपनी बात रखे क्योकी कुछ लोग समाज को गुमराह करके अपनी राजनीति रोटी सेक रहे है यदि इन बिन्दुओ पर जाँच हो जायेगी तो साजिशकर्ता बेनकाब होगे!
रंजीत सिह ने बताया की सीआई डी एव सीबीआई जाँच की माँग बैतूल जिले के सभी समाज पवार समाज, किराड़ समाज, साहू समाज, बौद्धस्टि मेहरा समाज, डेहरिया समाज, भोजपुरी समाज, मुस्लिम समाज, संत रविदास समाज, सहित सभी समाज एव जिले के सभी जनप्रतिनिधी सांसद विधायक के लोगों से मिलकर इसकी सीआईडी एव सीबीआई जाँच की मांग करुगा इसमें जो भी दोषी हो उसे सख्त से सख्त सजा मिले जिन्होने इस मामले को राजनीतिक षड्यंत्र एवं अधिकारियों ने लापरवाही बरती उन पर कार्यवाही होनी चाहिये! दो सौ व्यपारियो जो दर दर भटक रहे है भय का माहौल सिर्फ इसलिये बनाया जा रहा है यदि सारे बिन्दूओं की जाँच होगी तो कई बड़े चेहरे बेनकाब होगे! रंजीत सिह ने बताया की सुसाइट केस मे क्षेत्र के प्रतिष्ठीत व्यापारी जनप्रतिनिधी पत्रकार गणो को दोषी बना दिया गया व्यपारी पिछले एक वर्षो से दर दर न्याय की गुहार लगा रहे थे इसकी जाँच होनी चाहिये

कुन्बी समाज के जिला अध्यक्ष दिनेश महस्की ने आश्वस्त किया है की सीआईडी व सीबीआई जाँच से उनके परिजन व किसी को आपत्ति नही होना चाहिये अवैध पिस्टल किसने दी जाँच मे आनी चाहिये जो भी दोषी है उसे सजा मिलनी चाहियेi रंजीत सिह ने कुन्बी समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णू राने, बगड़ोना शोभापुर पाथाखेड़ा अध्यक्ष को भी पत्र लिखकर इसकी व्यापक जाँच कराने की मांग की है!

Get real time updates directly on you device, subscribe now.