देखे वीडियो ; लिफ्ट मांगी और बाइक लेकर हो गया फरार

घोड़ाडोंगरी बस स्टैंड के किराना व्यापारी संजय साहू के कर्मचारी के साथ ऐसी घटना घटित हुई। जिसमें लिफ्ट देना भारी पड़ गया। जिसे लिफ्ट दी वह मोटरसाइकिल लेकर ही फरार हो गया। अब व्यापारी ओर कर्मचारी मिलकर आरोपी चोर को तलाश कर रहे है। टोल से मिले सीसीटीवी फुटेज में आरोपी बाइक पर बैठा दिखाई दे रहा है। देखे वीडियो

व्यापारी संजय साहू ने बताया कि मिले सीसीटीवी फुटेज में चोर दिखाई दे रहा है जो पाथाखेड़ा का बताया जाता है चोरी की रिपोर्ट पाथाखेड़ा चौकी में दर्ज कराई गई है पुलिस भी सरगर्मी से आरोपी को तलाश कर रही है ।

मैं विजय कुशराम पिता योगराज कुशराम उम्र 27 साल निवासी घोड़ाडोंगरी रहता हूँ। मेहनत मजदुरी का काम करता हूँ। दिनांक 28.02.2025 को सुबह 09.30 बजे में छतरपुर जाने के लिये दुकान मालिक संजय साहू की मोटर सायकल से निकला था। जैसे ही में रानीपुर जोड़ के पास पहुंचा तो एक व्यक्ति ने मुझसे लिफ्ट मागी मैने उसे अपनी गाड़ी में बैठा दिया। सुखाढाना बस स्टैण्ड के पास करीबन 10 बजे बाथरूम करने के लिये रुका तो मेरे साथ बैठा व्यक्ति ने मेरे दुकान मालिक की मोटर सायकल को स्टार्ड करके वहाँ से मुझे बिना बताये चोरी की नियत से लेकर चला गया। मेरे पीछे बैठे अज्ञात व्यक्ति ने मोटर सायकल क्रमांक एमपी 48 एमपी 1773 स्पलेंडर चोरी कर ले गया है। रिपोर्ट करता हूँ। कार्यवाही की जाये।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.