राजस्थान के दौसा में एक नाबालिग लडकी के साथ दुष्कर्म मुद्दे पर भाजपा ने गहलोत सरकार की खिंचाई की
भारतीय जनता पार्टी ने राजस्थान के दौसा में एक नाबालिग लडकी के साथ हुए कथित दुष्कर्म को लेकर राज्य की अशोक गहलोत सरकार की खिंचाई की है। नई दिल्ली में पत्रकारों से बातचीत में पार्टी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने आरोप लगाया कि राजस्थान में महिलाओं पर लगातार अत्याचार हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश में हो रही ऐसी घटनाओं को देखें तो अकेले राजस्थान में ही ऐसे 22 प्रतिशत मामले सामने आ रहे हैं।
इस बीच कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि जहां तक महिलाओं के विरूद्ध अपराधों का संबंध है, आरोपियों के विरूद्ध तत्काल कार्रवाई की गई है। उन्होंने अरोप लगाया कि भाजपा के पास कोई मुद्दा नहीं है, इसलिए वह राजस्थान में ध्रवीकरण कर रही है।