BETUL रानीपुर।भारतीय किसान संघ जिला बैतूल द्वारा जिले की विभिन्न समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री महोदय को ज्ञापन सौंपा गया जिसमें बिजली से संबंधित समस्याएं बेमौसम हुई बारिश की वजह से जिले में कई स्थानों पर फसलें खराब हुई है जिससे तत्काल सर्वे कर बीमा एवं राहत राशि दी जाए एवं पानी से खराब हुई गेहूं की फसल जोकि चमक विहीन हो चुकी है
जाने : सुबह 4 बजे पत्नी को जगाकर क्या बोले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह – देखे वीडियो
एवं दाना बारीक पतला हो गया है जिसकी चमक खराब हो चुकी है चमक विहीन गेहू की भी खरीदी की जाए जिले में दूसरे प्रदेशों यूपी आदि से बड़ी संख्या में गुड मिल संचालक आकर किसानों से गन्ना खरीद कर गुड निर्माण का कार्य करते हैं हर बार जिले से बड़ी संख्या में ये गुड़ मिल संचालक किसानों का गन्ना खरीद कर और बिना भुगतान किए ही यहां से फरार हो जाते हैं
MP – जारी हुआ आदेश – खुले बोरवेल/ कुँए पूर्णतःपाटने के निर्देश
वर्तमान में आमला तहसील के खतेड़ा छावल एवं चुटकी ग्राम में गुड मिल संचालित करने वाले व्यवसाई यहां से किसानों का बिना भुगतान किए ही फरार हो गए हैं जिनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए किसानों को उनका पैसा वापस दिलाया जाए मुख्यमंत्री द्वारा ब्याज माफी की घोषणा की जा चुकी है परंतु अभी तक ब्याज माफ नहीं किया गया
जिससे किसान डिफाल्टर हो रहे हैं तत्काल ब्याज माफ किया जाए सहित अन्य समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा गया ज्ञापन सौंपते समय जिलाध्यक्ष अशोक मलैया प्रांत कार्यकारिणी सदस्य पुरुषोत्तम सरले जिला मंत्री मनोज नावँगे बैतूल तहसील अध्यक्ष नकुल भूसारे जगदीश गाडवे संतोष पाल सहित भारतीय किसान संघ के कार्यकर्ता उपस्थित उपस्थित रहे