महाशिवरात्रि पर नगर के मंगलवारी चौक पर लगेगा साप्ताहिक बाजार :- सभापति सुरजीत सिंह
भैंसदेही। आगामी 18 तारीख दिन शनिवार को महाशिवरात्रि त्योहार होने के चलते वार्ड क्रमांक 12 के पार्षद एवं नगर परिषद बाजार एवं राजस्व के सभापति सुरजीत सिंह ठाकुर द्वारा प्रति शनिवार लगने वाला हाट बाजार आम जनता की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुवे स्थानांतरित कर महाशिवरात्रि के दिन नगर के मंगलवारी चौराहे पर लगाने की पहल की गई थी।
जिस पर परिषद द्वारा सहमति प्रदान कर निर्णय लेते हुए शनिवार का हाट बाजार मंगलवारी चौराहे पर लगाने का निर्णय लिया गया
जिससे कि नगर में पार्षद सुरजीत उर्फ सज्जू सिंह ठाकुर की जमकर प्रशंसा हो रही है।
लोगों का मानना है कि नगर के तमाम चुने हुए जनप्रतिनिधियों में केवल सज्जू सिंह ठाकुर ही एक मात्र ऐसे जनप्रतिनिधि है जो नगर के प्रत्येक व्यक्ति की समस्या को ध्यान पूर्वक सुनकर उसे हल करने का प्रयास करते हैं।
कुछ वार्डवासियों द्वारा बताया गया कि पहले भी प्रतिदिन लगने वाले गुजरी बाजार में लोगों की असुविधाओं को देखते हुए पार्षद की पहल से वह असुविधाएं दूर हुई है।
और ऐसे तमाम प्रशंसनीय कार्य जनप्रतिनिधि बनने के बाद से पार्षद ठाकुर द्वारा किये है और किये जा रहे हैं। पार्षद ठाकुर के शुभचिंतकों ने बताया कि सज्जू भैया बहुत ही इमानदार , कर्तव्यनिष्ठ , धर्मप्रेमी , समाजसेवी , मेहनती , नगर के लाडले , मिलनसार , सेवाभावी , निस्वार्थ सेवा देने वाले नेता है।
उनका एक ही उद्देश्य है कि वह जनता की सेवा करें जिस काम के लिए जनता ने उन्हें चुनकर भेजा गया है।
इसीलिए पार्षद ठाकुर का यह प्रयास रहता है कि जनता को किसी प्रकार की समस्या ना हो,साथ ही शासन की योजना का पात्र लोगों को लाभ मिले।
वही पार्षद ठाकुर ने बताया कि बाजार का दिन है भीड़ रहती है,और मेरी माताओं और बहनों पर कोई असुविधा न हो,क्योकि नगर के प्राचीन शिव मंदिर पर इस दिन श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा रहता है।
जिसे देखते हुवे ये निर्णय लिया गया है। मुझे जनता ने चुना है। किसी उम्मीद पर , मैं बस उनकी सेवाकर उनके उम्मीदों पर खरा उतरने का प्रयास कर रहा हु।
मैं जनता का सेवक हु और सेवा करता रहूंगा।