मोक्ष धाम निर्माण में अड़ंगा लगा रही पीआईसी
मोक्ष पर राजनीति से नगर वासी हो रहे हैं परेशान
एक साल पहले विधायक ने भी मोक्ष धाम निर्माण को लेकर परिषद को दिया था निर्देश
घोड़ाडोंगरी
नगर परिषद नगर के वार्ड क्रमांक 11 में स्थित मोक्ष धाम निर्माण में रोड़ा बनकर खड़ी हुई है जिसके कारण मोक्ष धाम निर्माण की राह मुश्किल हो गई है अधिकारियों की उदासीनता एवं राजनीतिक प्रपंचों के चलते कांग्रेस की पीआईसी मोक्ष धाम निर्माण कार्य तकनीकी स्वीकृति के बाद से अटका रही है ! जिसको लेकर बस स्टैंड क्षेत्र के लोगों में खास आक्रोश व्याप्त है
मोक्ष धाम निर्माण के संदर्भ में जानकारी देते हुए वार्ड क्रमांक 11 के पार्षद सुरेंद्र चौहान ने बताया कि पिछले डेढ़ साल से मोक्ष धाम निर्माण की मांग नगर परिषद के समक्ष रखी गई है किंतु अभी तक तकनीकी स्वीकृति के बाद भी टेंडर कॉल नहीं किया गया जिसके कारण लोगों को खुले आसमान के नीचे बिना किसी सड़क व सुविधा के परेशानियों में शवदाह क्रिया संपन्न करनी पड़ती है उन्होंने बताया कि नगर परिषद घोड़ाडोंगरी में अंधेर नगरी चौपट राजा जैसी व्यवस्थाएं चल रही है जिसके चलते आवश्यक कार्य भी राजनीति की भेंट चढ़ गए हैं आधी घोड़ाडोंगरी नगरी इस मोक्ष धाम पर निर्भर है जिसको देखते हुए विधायक गंगा सज्जन सिंह उईके ने मोक्ष धाम में स्थल का निरीक्षण करते हुए मौके पर से परिषद को निर्देशित किया था
किंतु अभी तक मोक्ष धाम निर्माण का टेंडर कॉल नहीं लिया गया है l सुरेन्द्र बताया कि यदि इसी तरह का रवैया रहा तो जनता को लेकर मोक्ष धाम के विकास को लेकर वो रोड में उतरने को भी कोताही नहीं बरतेंगे