अहिंसा, जीवदया, करूणा के प्रणेता जैन धर्म के 24 वें तीर्थंकर, वर्तमान जिनशासन नायक श्री महावीर स्वामी जी के 2624 वा जन्मकल्याणक संपूर्ण विश्व एवं भारतवर्ष के साथ-साथ घोड़ाडोंगरी नगर में पूर्ण श्रद्धा भक्ति एवं बहुत हर्षोल्लास के साथ धूमधाम से मनाया गया!
श्री तारण तरण दिगंबर जैन चैत्यालय जी से सभी धर्मावलंबी पालकी जी में भगवान महावीर स्वामी के उपदेशों को समाहित किए श्री उपदेश शुद्धसार जी ग्रंथ को विराजित कर श्री जिनवाणी जी की शोभायात्रा नगर में निकालकर वापस चैत्यालय जी पहुँच कर बहुत ही भक्तिभाव से मंदिर विधि, आरती की गई एवं पालना में श्री ममलपाहुड़ जी ग्रंथ को विराजित कर पालना झुलाकर श्री महावीर स्वामी जी का जन्मकल्याणक पूरे श्रद्धान से मनाया गया!
श्री महावीर स्वामी जी के जन्मकल्याणक महोत्सव में समाज के श्री सुनील जैन,मिथलेश जैन,कमलेश जैन, देवेंद्र जैन, दीपक जैन, वीरेंद्र जैन, एडवोकेट विवेक जैन,सिद्धार्थ जैन,कबीर जैन,रितिक जैन, अश्विन जैन,अपूर्व जैन,श्रीमती राजश्री जैन,श्रीमती मीना जैन,श्रीमती अनिता जैन,श्रीमती कविता जैन, श्रीमती दीपा जैन, श्रीमती कीर्ति जैन,श्रीमती मीनाक्षी जैन,श्रीमती स्वाति जैन सहित समाज के अन्य सामाजिक बंधुओं, माताओं,बहनों, बच्चों ने उत्साह के साथ सहभागिता दी!