*दीवारों में लिखे संदेश कर रहे जन जन को जागरूक नदी में की साफ सफाई*

Pramod Suryavanshi

जल गंगा संवर्द्धन अभियान

*दीवारों में लिखे संदेश कर रहे जन जन को जागरूक नदी में की साफ सफाई*
बैतूल जिले में जन अभियान परिषद आमला के अंतर्गत नगर विकास प्रस्फुटन समिति आमला, मां रेणुका पर्यावरण विकास समिति बोरिखुर्द, शकुन बाई माखन एग्रोकेट वेलफेयर सोसाइटी आमला के द्वारा ग्राम रमली में दीवार लेखन के माध्यम से ग्राम में जन जागरूकता का कार्य जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत नदियों में साफ सफाई का कार्य किया गया जा रहा है। मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद बैतूल जिला समवयंक श्रीमति प्रिया चौधरी,आमला ब्लॉक समवयंक श्री अरविंद माथनकर के निर्देशन में

प्रस्फुटन के सभी कार्यकर्ता जल गंगा अभियान के तहत जल संरक्षण, पर्यावरण संरक्षण तथा जैविक कृषि के महत्व से जुड़े नारों का दीवार लेखन कर ग्राम के निवासियों तक संदेशों का प्रसार कर रहे है। जिस मे सभी मेंटर नितेश साहू, अरविन्द पाटनकर, छोटेलाल बामने,अपने प्रयोगशाला ग्राम मैं जाकर दिवार लेखन और जल ही जीवन है इसके के बारे मैं ग्राम मैं जाकर महत्वपूर्ण जानकारी दे रहे हैं साथ प्रसफुटन समिति सदस्य मनोज विश्वकर्मा लखन यादव छोटेलाल बामने जयपाल मोडक, जितेंद्र, नेहा धोटे के माध्यम से बैठक कर जल बचाने का संदेश दे रहे हैं cmcldp के छात्र रवि सोनपुर, रेखा चौकीकर उपस्थित थे

Get real time updates directly on you device, subscribe now.