विधायक पहुंची ढाँढस बंधाने , दी सहायता

विधायक पहुंची ढाँढस बंधाने , दी सहायता

घोड़ाडोंगरी विधायक श्रीमती गंगा सज्जन सिंह उइके आज बुधवार को पीड़ित परिवारों से मिलने घोड़ाडोंगरी जनपद क्षेत्र के दुधवानी ग्राम पंचायत के गांव चोपना पहुंची । इस गांव में मंगलवार को हुई आगजनी की घटना में पांच मकान पूरी तरह जल गए और वही दो मकान भी आग से प्रभावित हुए ।

पीड़ित परिवार के रो रो के बुरे हाल थे विधायक गंगा उइके ने परिवार के लोगों से मिलकर कहा कि आप अपने आप को संभालिए और अच्छे से खाना खाओ और अच्छे से रहो । जो नुकसान हुआ है उसके लिए शासन से सहायता दिलाई जाएगी । पीड़ित परिवार अपने आप को अकेला ना समझे । हम सब आपके साथ हैं और दोनों टाइम भोजन की व्यवस्था और रहने की व्यवस्था कर रहे हैं ।

विधायक ने पीड़ित परिवारों को कपड़े वितरित किए और ढाई हजार रुपए की नगद राशि भी तुरंत के खर्चे के लिए देते हुए कहा कि मकान में रखें सारे सामान जल गया है तो बिल्कुल भी चिंता ना करें । आर्थिक नुकसान के लिए जहां आर्थिक सहायता सरकार देगी । जो कागज जल गए हैं आधार कार्ड बैंक पासबुक और अन्य डॉक्यूमेंट उनको भी बनवा कर देने की प्रक्रिया करवाएंगे । उपस्थित जिला पंचायत सीईओ एसडीएम तहसीलदार पटवारी आशा कार्यकर्ता ग्राम पंचायत सचिव को भी उन्होंने निर्देशित किया कि पीड़ित परिवारों का पूरा ख्याल रखा जाए ।

विधायक ने पीड़ित परिवारों से कहा कि किसी भी तरह की परेशानी हो तो मुझे संपर्क करें। हम आपके साथ हैं और अपने आप को अकेला ना समझे। विधायक के साथ मौजूद भाजपा नेता राजेश महतो दीपक उइके सिद्धार्थ विहारे आभास मिश्रा इंदल यादव प्रशांत उइके मुकेश गायकवाड निलेश मालवीय राकेश अरोरा विवेक जैन मौजूद रहे।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.