फसल संगोष्ठी : किसानों ने जाने खेती के नवीनतम तरीके

घोड़ाडोंगरी

इफको द्वारा नगर के राठौर मैरिज लॉन में नैनो उर्वरक उपयोग आधारित फसल संगोष्ठी का आयोजन आदिम जाति सेवा सहकारी समिति घोड़ा डोंगरी और रानीपुर के तत्वाधान में आयोजित किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. आर.डी. बारपेटे कृषि वैज्ञानिक, कृषि विज्ञान केन्द्र, बैतूल बाजार सुश्री. नीता निगम मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक बैतूल ,डॉ. दिनेश कुमार सोलंकी राज्य विपणन प्रबंधक, इफको भोपाल, ज्योति शुक्ला भोपाल। पूर्व संसदीय सचिव रामजीलाल उइके, अनन्त महतो मौजूद रहे।

फसल संगोष्ठी में किसानों को बताया गया कि किस तरह रासायनिक खाद के उपयोग के कारण मानव शरीर पर दुष्प्रभाव पड़ रहे हैं लगातार कैंसर जैसी बीमारियां लोगों को हो रही है रासायनिक खाद के प्रभाव के कारण खेती की भूमि दिन प्रतिदिन बंजर होने की ओर बढ़ रही है भूमि लगातार हार्ड होती जा रही है जहां पहले किसान 35 हॉर्स पावर के ट्रैक्टर से जुताई करते थे आज 55 हॉर्स पावर के ट्रैक्टर से जुटा करनी पड़ रही है आज 25 मार्च को विश्व अंतरराष्ट्रीय सहकारिता दिवस मना रहा है सहकारिता के माध्यम से ही देश में परिवर्तन लाना संभव है बैतूल जिले में 91 सहकारी समितियां हैं जिसमें सभी ग्राम जुड़े हुए हैं 57 वर्ष पहले इफको का निर्माण हुआ था आज 36 हजार सहकारी समितियां से इफको जुड़ी हुई है।

समिति के प्रशासक सुरेश बरथे ने कहा कि खेती की नवीनतम तकनीक के तहत पहले जहां किसान यूरिया और डीएपी की बोरी का उपयोग करते थे अब बोतल का उपयोग करेंगे तो उससे और अधिक फायदा होगा और बीमारी से देश सुरक्षित रहेगा l इफको के गौरव पाटीदार ने बताया कि बोतल पर किसानों को दुर्घटना बीमा की भी सुविधा प्राप्त होगी। कार्यक्रम में जिला सहकारी संघ के पंडागरे जी ने प्रचार प्रसार के फ्लेक्स लगाए। कार्यक्रम को सफल बनाने इफको के जिला प्रमुख गौरव पाटीदार, अरविन्द देशमुख, मयूर यादव, सहकारी समिति घोड़ाडोंगरी के समस्त कर्मचारी ईवम् रानीपुर समिति का सहयोग रहा।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.