विकासखंड घोड़ा डोंगरी के समीप कान्हा वाडी के ग्राम घुग्गी चोपना में दोपहर को आग ने ऐसा तांडव मचाया की पांच घर जलकर खाक हो गए प्रत्यक्ष दर्शनों ने बताया कि आग इतनी भयंकर थी के आसपास के चार-पांच घरों को भी पूरी तरह से स्वाह कर डाला रहने के लिए घर सहित बर्तन भांडे कपड़े कागज सहित सब कुछ जलकर राख हो गया । वहीं सूचना पर फायर ब्रिगेड भी पहुंची जिसने आग बुझाने का प्रयास किया प्रत्यक्ष दर्शशियो ने बताया कि आग इतनी ज्यादा थी कि कुछ भी समझ नहीं आ रहा था
पीरतू यू ईके पिता गुंडा उइके, प्रताप उई के पिता प्रेम सिंह उइके, झा म सिंह उइके पिता साल्कू, लक्ष्मण काजले पिता किसन काजले, कैलाश साल्वे पिता बसंत साल्वे, इंद्र कुमार साल्वे, पिता बसंत साल्वे, उर्मिला साल्वे पति केशव साल्वे इन सभी के घरों में आग लग गई वही उईके परिवार के सभी लोगों के घर स्वाह हो गए हैं कुछ भी नहीं बचा वही आग लगने का कारण अज्ञात है।