*कर्मा जयंती पर साहू समाज ने किया बुजुर्गों का सम्मान*
*आयोजन में 52 गांव के लोग हुए शामिल*
*मां कर्मा के जन्मोत्सव में उमड़ा जनसैलाब*।
श्री बाथरी साहू समाज ट्रस्ट समिति आठनेर द्वारा मां कर्मा माता की जयंती श्री राम मंदिर मंगल भवन आठनेर ने धूमधाम से मनाई गई । मां कर्मा के पूजन के साथ हवन आरती एवं बुजुर्गों के का सम्मान किया गया ।जिसमें बुजुर्गों गण सम्मान से अभिभूत होकर भावुक नजर आए ,, सच्चे भक्ति, समर्पण और निस्वार्थ सेवा की मूर्ति *माँ कर्मा की के जन्मोत्सव पर सामाजिक वरिष्ठ बुजुर्गों ( महिला / पुरुष ) प्रत्येक ग्राम सम्मान, वर्ष 2023 एवं 2024 के *मेधावी छात्र छात्राओं 10 वीं एवं 12 वीं कक्षा ( जिनके 85 प्रतिशत से अधिक ) का सम्मान*वर्ष 2023 एवं 2024 के *प्रतिभावान युवक युवतीओ ( शासकीय नियुक्ति, विशिष्ट उपलब्धि के लिए ) सम्मान, *कृषि भूमि ठेका नीलामी, की गई । एवं सभी सामाजिक बंधुओ द्वारा एक जुटता का संदेश देते समाज की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध होकर संकल्प लिया ।
साहू समाज के अध्यक्ष बंशीलाल साहू द्वारा बताया गया कि श्री बाथरी साहू समाज द्वारा मां कर्मा के जन्मोत्सव पर सामाजिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते है जिसमें 52 गांव से लोग आकर श्री राम मंदिर में सामाजिक एक जुटता में समाज उत्थान एवं सामाजिक कुरीतियों को दूर करने का संकल्प लेते है मां कर्मा जन्मोत्सव के कार्यक्रम में क्षेत्रीय साहू समाज के सभी सामाजिक बंधु माता बहने बड़ी संख्या में उपस्थित थे।