*_जन चेतना यात्रा का विराम 25/3/2025_* गौ ग्राम संस्कृति संरक्षण समिति और समस्त श्रद्धालु भक्तों के द्वारा प्रति मंगलवार आयोजित की जाने वाली *यह यात्रा अश्विन मास की पंचमी तिथि से शुरू हुई थी, और अब हम इस पवित्र यात्रा का विराम समापन करेंगे।🚩* रानीपुर आश्रम निक्कुदास जी महाराज की तपस्थली से से प्रारंभ होकर विभिन्न ग्रामों से गुजरते हुए पदयात्रा रेणुका माता छावल आमला संपन्न होती है संत निक्कुदास जी महाराज की तपस्थली से माता रेणुका तक 40 किलोमीटर लंबी पदयात्रा है।
इस यात्रा का उद्देश्य माता रेणुका, मठारदेव, और भोपाली महादेव को मध्य प्रदेश का प्रमुख पर्यटन स्थल घोषित कराना है ताकि इन स्थलों का विकास हो और आसपास के क्षेत्रों में भी आर्थिक और सामाजिक समृद्धि आए इसे समरसता यात्रा का नाम दिया गया है, जो नवरात्र के पावन पर्व की पंचमी तिथि से प्रारंभ हुई थी और अब यात्रा का विराम समापन होना है *25 मार्च 2025* 29 मार्च को भाव भंडारे के साथ होगा यह यात्रा जन चेतना यात्रा के रूप में संपन्न हो रही है आसपास के 10 15 गांव की इसमें सहभागिता हो चुकी है यात्रा का जो उद्देश्य है वह बड़ा स्पष्ट है कि हमारे ग्राम स्वच्छ हो उनमें सामाजिक समस्या हो राष्ट्र प्रेम का उदय हो
और जो विशेष बात इसमें यह है कि हमारे माता जो चावल का स्थान है वह बड़ा प्राचीन स्थान है भोपाली महादेव और मठारदेव बाबा यह आपस में सड़कों से जुड़े हुए तीर्थ स्थल हैं बड़ा दुर्भाग्य है कि धर्मस्य विभाग में आज तक इन स्थानों को नहीं जोड़ा गया है तो सरकार हमारी जो संवेदनशील है और सरकार की ओर हम एक संकेत देना चाहते हैं सरकार को स्मरण करना चाहते हैं की इन स्थानों को धर्मस्य विभाग से जोड़ा जाए यहां लगने वाले वार्षिक मेलो की व्यवस्था पर्यटक विभाग करें धर्मस्य विभाग करें और बड़ी संख्या में आने वाले श्रद्धालुओंकी व्यवस्था सुव्यवस्थित की जाए साथ ही साथ यह जो जाम खुदा दंगा बैलून करके जो गांव आते हैं इनमें श्री अन्य करके जो मोटे अनाज को सरकार बढ़ावा दे रही है उनके लिए चिह्नित करते हुए और इन ग्राम को ही केंद्र बनाकर इन्हें पर्यटक स्थल घोषित किया जाए यहां प्रकृति चिकित्सा के केंद्र हो और श्री अन्य के रूप में इन लोगों का ग्राम वासियों का प्रशिक्षण करके और उन्हें पर्यटक स्थल में तब्दील किया जाए ऐसे हम यात्रा के माध्यम से यह जन जागरण कर रहे हैं
निश्चित ही सरकार इस पर ध्यान देगी क्योंकि वर्तमान सरकार भारतीय संस्कृति भारतीय परंपरा के संरक्षण के लिए काम करने वाली सरकार है संवेदनशील सरकार है और इस और जनप्रतिनिधि भी ध्यान देंगे ऐसा हमारा पूरा विश्वास है जय हो चावल माता की जय हो रेणुका माता की जय हो