माता कर्मा जयंती आयोजन 26 मार्च को

भक्त माता कर्मा जयंती आयोजन 26 मार्च को घोड़ाडोंगरी:-
घोड़ाडोंगरी साहू समाज संगठन के तत्वाधान में माता कर्मा जयंती समारोह 26 मार्च को घोड़ाडोंगरी साहू मठा तेली समाज द्वारा भव्य रूप में मनाई जाएगी साहू समाज के सामाजिक पदाधिकारी बंधु विजय साहू ने बताया कि भक्त माता कर्मा जयंती साहू समाज द्वारा धूमधाम से मनाई जाएगी जिसमें जयंती समारोह आयोजन के पूर्व भक्त कर्मा माता का पूजन अर्चना यज्ञ हवन पूर्ण किया जाएगा इसके बाद सभी सामाजिक महिलाओं पुरषो द्वारा सामूहिक व समाज के उत्थान व समाज में फैली कुरीतियों को दूर करने पर विचार विमर्श व संगोष्ठी होगीं

माता कर्मा के पूजन के पश्चात सभी राठौर मैरिज लॉन से माता कर्मा की भव्य शोभा यात्रा जुलूस के रूप में निकलेंगे जो कि नगर के सभी प्रमुख मार्गो से होती हुई पुनः आयोजन स्थल राठौर लान पर संपन्न होगी इसके बाद सभी सामाजिक प्रतिभावान कलाकारों के द्वारा मंच के कार्यक्रम संपन्न किए जाएंगे वहीं आयोजन में साहू समाज के घोड़ाडोंगरी संगठन पदाधिकारी के साथ जिला पदाधिकारी भी उपस्थिति रहेंगे घोड़ाडोंगरी साहू समाज द्वारा कार्यक्रम को पूर्ण अनुशासित व भव्य रूप में मनाने के लिए सभी से समाज ने सामूहिक आह्वान किया है ।
जितेंद्र मालवीय.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.