एक दर्जन से अधिक गांव की सप्लाई काटी रानीपुर। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा रानीपुर क्षेत्र में दी जा रही बिजली बिल समय पर जमा 90% होने के चलते रविवार दोपहर लगभग 1:00 बजे के आसपास उच्च अधिकारियों के निर्देश पर घोड़ाडागरी ब्लॉक के एक दर्जन से अधिक की सप्लाई प्रभावित की गई है जानकारी देते हुए रानीपुर फीडर के वरिष्ठ लाइनमैन विनोद वनखेड़े ने बताया कि घोड़ाडोंगरी एवं महेंद्रवाड़ी होकर रानीपुर जाने वाली बिजली बिलों के विलंब को देखते हुए उच्च अधिकारियों ने दिशा निर्देश देते हुए क्षेत्र में बिजली प्रवाहित करने के निर्देश जारी किए हैं जिस पर आज वरिष्ठ लाइनमेंना रानीपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम चिकली पाजार,
खमालपुर, अनकावाड़ी, घोड़ावाड़ी, शाहित महेंद्र वाड़ी फीडर एक दर्जन से अधिक गांव की बिजली सप्लाई प्रभावित कर दी गई है यह सप्लाई तब तक प्रभावित रहेगी जब तक यह लोग अपने क्षेत्र में बचे हुए बिजली बिल का भुगतान नहीं कर देते वरिष्ठ लाइनमैन विनोद वनखेड़े ने बताया कि जैसे ही अन्य गांव में बिजली बिलों की राशि समायोजित की जाएगी वैसे ही इन गांव में बिजली प्रारंभ कर दी जाएगी