*154 रक्तदाताओं ने शहीद दिवस पर बचपन एवं ए एच पी एस आमला में रक्तदान कर परोपकार का उदाहरण प्रस्तुत किया *
*154 रक्तदाताओं ने शहीद दिवस पर बचपन एवं ए एच पी एस आमला में रक्तदान कर परोपकार का उदाहरण प्रस्तुत किया *
रविवार को बचपन प्ले स्कूल , ए एच पी एस आमला व जनसेवा कल्याण समिति एवं निफा के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित विशाल रक्तदान शिविर में 154 यूनिट का रिकॉर्ड रक्तदान हुआ ,यह रक्तदान शिविर वीरता,सहयोग व ममता को समर्पित था। वीरता का पर्याय भगत सिंह,राजगुरु व सुखदेव जी के बलिदान दिवस पर ये रक्तदान शिविर सहयोग व सेवाभाव के श्रेष्ठ उदाहरण स्वर्गीय पंकज उसरेठे एवं स्व. शशि टिकारे जी की स्मृति में आयोजित किया गया। आयोजन समिति के राहुल धेण्डे व नीरज बारस्कर ने बताया कि बचपन आयोजित इस रक्तदान शिविर में कुल 154 रक्तदाताओ ने रक्तदान कर निस्वार्थ सेवा का परिचय दिया ,उन्होंने कहा कि प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी रक्तदाताओं का ये उत्साह हमारे लिए सुकून अनुभव करवाने वाला था।
सागर चौहान ,डॉ शिशिरकांत गुगनानी व कैलाश ठाकरे ने जानकारी दी कि इस वर्ष रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं को धन्यवाद के साथ निफा के प्रशस्ति पत्र व विशेष ट्रॉफी भी प्रदान की गई। रक्तदान को आमला में अब एक पर्व की तरह लिया जाता है,जिसे सभी मिलकर मनाते है।
आयोजन समिति के अमित यादव, आकाश जैन व हर्षित ठाकरे ने बताया कि ग्रीष्म ऋतु की शुरुआत हो चुकी है, इसके बावजूद भी जिस उत्साह व जोश के साथ शहर के रक्तदाताओं ने अपनी भागीदारी इस शिविर में सुनिश्चित की उसके लिए हम मन से आभारी है सभी रक्तदाताओं के।
नितिन ठाकुर,चंद्रकिशोर टीकारे व जितेंद्र भावसार आगे बताते है कि विभिन्न सामाजिक संस्थाओ व धार्मिक समितियों, व्यवसायिक संगठनो एवं सेवाभावी संगठनो के सदस्यों ने इस आयोजन को सफल बनाने में अपनी भूमिका निभाई, शिविर में भी सभी सदस्य एवं समाजसेवियों ने पहुँचकर रक्तदाताओं का मनोबल बढ़ाया,
क्षेत्रीय विधायक डॉक्टर योगेश पंडाग्रे एवं भाजपा पदाधिकारी भी रक्तदान शिविर में पहुँचे और आयोजन की सराहना की, वहीं कांग्रेस पार्टी से भी मनोज मालवे,नपाध्यक्ष नितिन गाडरे, उपाध्यक्ष किशोर माथनकर सहित विभिन्न नेता शिविर में पहुँचे।
वहीं बैतूल से मां शारदा समिति के शैलेन्द्र बिहारिया, पिंकी भाटिया एवं परशुराम सेना के अनिल पेशवे की विशेष उपस्थिति भी रक्तदान शिविर मे रही।
भावेश मालवीय, शुभम खातरकर व अनिल सोनी ने कहा कि युवाओं के साथ-साथ महिलाओं की भी बड़ी संख्या इस शिविर में दिखी, जिससे अंदाजा लगाना मुश्किल नही है कि आमला में रक्तदान को अब अपना कर्तव्य मान लोग सतत इस परोपकार में शामिल हो रहे है। एवं प्रतिवर्ष इस रक्तदान शिविर में सौ रक्तदाताओं से अधिक की संख्या इस बात को सत्य भी साबित करती है कि आमला में रक्तदान के प्रति अद्वितीय जागरूकता आ चुकी है।
राजा राठौर व अनिल सोनपुरे बताते है कि जिले के साथ अब प्रदेश स्तर पर भी आमला को रक्तदान में विशेष सहयोग के लिए पहचाना जाने लगा है। चूंकि एक्सीडेंट तथा थैलेसीमिया, सिकलसेल व विभिन्न बीमारियों में रक्त की हमेशा आवश्यकता पड़ती है, पर रक्त के लिए अभी दूसरा कोई विकल्प भी नही है, सिर्फ मानव का रक्त ही मानव के काम आ सकता है, ऐसे में इस तरह के रक्तदान शिविर बहुत महत्वपूर्ण हो जाते है,एवं इससे भी ज्यादा महत्वपूर्ण हो जाते है वे सभी रक्तदाता जो हाथ बढ़ाकर सहज भाव से रक्तदान के लिए तैयार रहते है।
बचपन प्ले स्कूल में आयोजित इस रक्तदान शिविर में शहरवासियो का जोश देखकर बैतूल हॉस्पिटल से आई ब्लड बैंक की टीम भी खासी प्रभावित हुई। जानने योग्य बात है कि जिले में सबसे ज्यादा रक्तदान शिविर आमला में ही लगते है, एवं शहर की विभिन रक्तदान समितियां व सेवाभावी संगठन मिलकर इन शिविरों को सफल बनाते है।
बचपन प्ले स्कूल के मैनेजमेंट सदस्यों व जनसेवा कल्याण समिति के सदस्यों द्वारा आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आप सभी परोपकारी नागरिकों, युवाओं, मातृ शक्तियों, व्यापारियों, समाजसेवियों के साथ उन सभी का मन से आभार जो समय निकालकर इस पुण्य अभियान का हिस्सा बने एवं रक्तदान कर हमारा व अपने शहर का मान बढ़ाया।