*रोगी कल्याण समिति शाहपुर सदस्यों के सतत प्रयास से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहपुर को मिली महिला चिकित्सक की सौगात*

*रोगी कल्याण समिति शाहपुर सदस्यों के सतत प्रयास से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहपुर को मिली महिला चिकित्सक की सौगात*
विगत कई समय से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहपुर में महिला चिकित्सक की कमी देखी जा रही थी जिसको लेकर क्षेत्र की लोकप्रिय विधायक गंगा सज्जन सिंह उईके के द्वारा सतत प्रयास भी किया जा रहे थे जिसके परिणाम स्वरूप रोगी कल्याण समिति शाहपुर के सदस्य श्री आशीष शुक्ला एवं श्रीमती अनुराधा वर्मा के द्वारा सतत रूप से क्षेत्र वासियों को महिला चिकित्सक की उपलब्धि करने हेतु सतत प्रयास निरंतर जारी थे जिसके परिणाम स्वरूप आज दिनांक 20/3/25 को डॉ कविता कोरी पीजीएमओ घोडाडोंगरी को सप्ताह में प्रत्येक बुधवार एवं शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहपुर में महिला रोग विशेषज्ञ के रूप में अटैच किया गया है
*विगत कई समय से महिला रोग विशेषज्ञ की थी मांग*
ज्ञात और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहपुर में महिला रोग चिकित्सक की कमी के कारण मरीज को बैतूल की ओर प्रस्थान करना पड़ता था जिसको लेकर आम जन में काफी समय से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहपुर में महिला रोग विशेषज्ञ उपलब्ध कराने की मांग थी जिसको रोहित कल्याण समिति के सदस्यों ने अपनी प्राथमिकता पर लेकर सतत रूप से प्रयासरत थे
*प्रस्तुति महिलाओं व स्त्री रोग से संबंधित मरीजों को अब नहीं जाना होगा बैतूल*
क्षेत्र में महिला रोग विशेषज्ञ की मांग पूरी होने पर काफी हर्ष का माहौल विकसित है अब महिलाओं को एवं प्रस्तुति महिलाओं को जिला अस्पताल जाने की अत्यधिक आवश्यकता नहीं होगी यहीं पर हाई रिस्क गर्भवतियों को एवं चिन्हित महिलाओं को साथ ही महिला रोग से ग्रसित मरीजों की जांच व उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहपुर में संपन्न हो पाएगा
*क्षेत्रवासियों ने की रोगी कल्याण समिति शाहपुर के सदस्यों की सराहना एवं विधायक महोदया के प्रति धन्यवाद प्रेषित किया*

शाहपुर आसपास के क्षेत्र में आम जनमानस में यह हर्ष व चर्चा का माहौल विकसित है कि रोगी कल्याण समिति के सदस्य श्री आशीष शुक्ला एवं श्रीमती अनुराधा वर्मा के सतत प्रयास से आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहपुर को महिला रोग विशेषज्ञ की उपलब्धता सुनिश्चित हुई है एवं आमजन क्षेत्र की लोकप्रिय विधायक श्रीमती गंगा सज्जन सिंह उईके के प्रति धन्यवाद व हर्ष प्रेषित कर रहे है

Get real time updates directly on you device, subscribe now.