*आगजनी से पीड़ित परिवार को शिक्षक परिवार घोड़ाडोंगरी व्दारा सहायता।* *दिनांक 25/03/2025 को ग्राम घुग्गी चोपना में पांच आदिवासीयों के आशियाना जलकर पूरी तरह नष्ट हो चुके हैं। इस घटना में पांच परिवार पूरी तरह बेघर हो चुके हैं। पीड़ित परिवार को शिक्षक परिवार घोड़ाडोंगरी व्दारा भोजन सामग्री दाल, चावल,आटा,नमक मिर्च एवं खाना बनाने हेतु किचन सेट के बर्तन प्रदान किए।
सर्वश्री गणेशप्रसाद धुर्वे तहसील अध्यक्ष मध्यप्रदेश शिक्षक संघ, बलसिंह इवने ब्लॉक अध्यक्ष आकास ,प्रदीप पंद्राम प्रोफेसर , कुंवरसिंह सलाम, रामप्रसाद धुर्वे तहसील अध्यक्ष आजाक्स ,भगवत तुमराम, श्रीराम तुमराम, दशरथ धुर्वे जिला महासचिव आजाद संघ, मदरसा तेकाम, ज्ञानसिंह तेकाम, श्रीराम मर्सकोले, रामलाल परतें,
सुनील वरकड़े, फिरकसिंह इवने,सुबेदार मर्सकोले, ललित मालवीय, दिनेश यादव, बबनलाल सिरसाम,मुनेश उईके, सालकराम मसराम,सुखदेव उईके, पंचम सिंह उईके आदि के सहयोग से सामग्री वितरित किया।*