घोड़ाडोंगरी विधानसभा के पूर्व विधायक स्वर्गीय सज्जन सिंग उईके जी की पुण्यतिथि पर

आज घोड़ाडोंगरी विधानसभा के पूर्व विधायक स्वर्गीय सज्जन सिंग उईके जी की पुण्यतिथि पर भारतीय जनता पार्टी मंडल घोड़ाडोंगरी के कार्यकर्ताओं के द्वारा नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पानी के प्याऊ पेयजल का शुभारंभ किया गया एवं मरीजों को फल वितरित किए गए पानी के प्याऊ शुभारंभ एवं फल वितरण कार्यक्रम में

भाजपा जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र मालवीय मंडल अध्यक्ष राजेश मेंहतो भाजपा नेता नारायण मालवी राकेश अरोड़ा अधिवक्ता विवेक जैन भाजपा नेता देवीप्रसाद जायसवाल शिक्षक भगवत तुमडाम भाजपा नेता बलराम पवार समाजसेवी दीपक धोटे इंद्रजीत खुराना स्वास्थ्य विभाग से संजय ठाकुर सहित युवा मोर्चा के सिद्धार्थ बिहारे मुकेश गायकवाड प्रशांत उईके वासु प्रधान संजय पवार बृजेश धुर्वे दुर्गेश यादव संतोष इवने दीपक गोडबोले संजय डांगे प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। ज्ञात हो की पूर्व विधायक स्वर्गीय सज्जन सिंग उईके जी वर्ष 2003 से 2008 तक एवं 2013 से 2015 तक दो बार घोड़ाडोंगरी विधानसभा के विधायक रहे उनकी छवि पूरे प्रदेश में तेजतर्रार आदिवासी नेता के रूप में मानी जाती थी

पूरे जिले में उनका व्यक्तिगत कार्यकर्ताओं से संपर्क उन्हें एक जमीनी नेता की पहचान दिलाता था उनके कार्यकाल में घोड़ाडोंगरी विधानसभा में सैकड़ो उपयोगी विकास कार्य हुए जिन कार्यों को जनता आज भी याद रखती है वर्तमान में उनकी धर्मपत्नी श्रीमती गंगा सज्जन सिंग उईके विधायक है एवं अपने पति के पदचिह्नों पर चलकर विधानसभा के विकास कार्य करने में प्रयासरत है

Get real time updates directly on you device, subscribe now.