वनिता महिला मंडल का होली मिलन का कार्यक्रम संपन्न
1–बड़ी संख्या में महिलाएं रही उपस्थित
होली के बाद होली मिलन की परंपरा सदैव से ही रही है इस कड़ी में शोभापुर एवं बगडोना में निवासरत महिलाओं का संगठन एकता महिला मंडल द्वारा वार्ड क्रमांक 36 में स्थित विवेकानंद प्रांगण, न्यू बगडोना कॉलोनी में होली मिलन एवं अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का कार्यक्रम संपन्न हुआ
वनिता महिला मंडल की वरिष्ठ सदस्य अर्चना सोनी ने बताया कि कार्यक्रम के शुभारंभ में कार्यक्रम की अतिथि मंजू पंडाग्रे एवं सपना सोनी द्वारा दीप प्रचलित कर मां सरस्वती के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित किए गए तत्पश्चात कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया
कार्यक्रम में समाज में महिलाओं की भागीदारी एवं आज के युग में सशक्त महिलाओ के योगदान पर व्याख्यान हुए
कार्यक्रम में मंच संचालन मोना मेहंती द्वारा किया गया एवं उन्होंने स्थानीय महिला प्रतिभाओं पर भी प्रकाश डाला कार्यक्रम के दौरान सोनी समाज के प्रतिभा खुशबू सोनी द्वारा सशक्त महिलाओं पर विशेष व्याख्यान दिया गया कार्यक्रम के दौरान छोटे बच्चों द्वारा गीत एवं डांस भी प्रस्तुत किए गए मंडल द्वारा कार्यक्रम के दौरान भोजन व्यवस्था भी की गई एवं सभी को स्मृति चिह्न भेंट किए गए
इस अवसर पर प्रमुख रूप से ग्राम भारती महिला मंडल की संचालिका भारती अग्रवाल, समाज सेविका आरती झरवडे मीनाक्षी अग्रवाल, अंजलि मालवीय ,कल्पना वर्मा, सरोज बोरा, पूनम सिंग,कुंती वर्मा, कल्पना रघुवंशी, भारती साहू, त्रिवेणी रघुवंशी, विद्या तनवर, सोना मालवीय सहित बड़ी संख्या में महिलाओं उपस्थिति रही