महिलाओं ने मनाया होली मिलन समारोह:
आमला.आमला में महिलाओं ने गुलाल लगाकर दीं शुभकामनाएं, उप नगरी बोड़खी के माता सिद्धेश्वरी मंदिर में मेहरा समाज की ओर से फाग उत्सव एवं होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया कार्यक्रम की शुरुआत माता रानी की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन से की समिति की महिलाओं ने सभी का तिलक लगाकर स्वागत किया मेहरा समाज ब्लॉक अध्यक्ष सुनीला गोडसे के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में सैकड़ों महिलाओं ने हिस्सा लिया।समारोह में महिलाओं ने एक-दूसरे को गुलाल का तिलक लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं। ब्लॉक उपाध्यक्ष इंदिरा गाडरे ने बताया की पिछले कई सालों से हम सभी समाज से जुड़े लोग होली मिलन समारोह मनाते आ रहे हैं. होली रंगों का त्यौहार है लेकिन इसमें आपसी भाईचारा दिखता है इसलिए हम सभी समाज के लोग मिलजुल कर होली मिलन
समारोह करते हैं और रंग अबीर गुलाल लगाते हैं ब्लॉक सचिव चंदा बेले ने कहा कि एकजुट होकर समाज की उन्नति में योगदान देना चाहिए ब्लॉक कोषाध्यक्ष पुष्पा हातिया भारती हातिया ने समाज की कुर्तियां को दूर करने की अपील की समिति की महिलाओं कहा कि होली केवल रंगों का नहीं, बल्कि सामाजिक बंधनों को मजबूत करने का भी पर्व है