सोशल मीडिया योद्धा का होली मिलन समारोह

सोशल मीडिया योद्धा का होली मिलन समारोह सम्पन्न बेतूल,उमंग से मना होली मिलन
रंगों से भरा है हर मन…

आज प्रताप वार्ड के मालवीय निवास में आयोजित सोशल मीडिया योद्धा परिवार का होली मिलन समारोह में मनीष मिसर ने सम्मिलित होकर सभी को होली मिलन की शुभकामनाएँ देकर संबोधित किया।

होली हमारी सांस्कृतिक उत्साह और एकता का पर्व है। यह केवल रंगों का उत्सव नहीं, बल्कि सनातन की उत्सवधर्मिता में सामूहिकता का महोत्सव है। इसलिए होली पर सारे वाद-विवाद भूलकर व्यक्ति दुश्मन को भी गले लगाकर शुभकामनाएँ देता है और रंग मलते हुए कहता है बुरा न मानो होली है…

यही सनातन की महानता है, जहां बैर को भूलकर अपनेपन के प्रसार का संदेश मिलता है। इस अवसर पर पवन राठौर,रवि सोनी , विजय खंडेलवाल,कुणाल शर्मा, मीनाक्षी मालवीय,ज्योति यदुवंशी वन्दना देशमुख, सोनल सोनी,पूजा मिश्रा वन्दना बारस्कर ,रानी सेंगर सहित अन्य सोशल मीडिया कार्यकर्ता उपस्थित हुए।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.