महिला शिक्षिकाओं ने मनाया महिला दिवस एव होली मिलन समारोह
आज घोड़ाडोंगरी नगर परिषद के मालवीय भवन में महिला शिक्षिकाओं द्वारा महिला दिवस का आयोजन बड़े हर्षोल्लास के साथ किया देखें वीडियो
प्रतिवर्ष की भाँति इस भी आयोजित इस आयोजन को लेकर सभी में बड़ा ही उत्साह था जिसमे सभी मातृशक्ति ने बढ़ चढ़कर के भागीदारी की। कार्यक्रम आयोजक श्रीमती सीमा अश्वारे ने बताया कि कामकाजी महिलाह स्वयं के लिए समय नहीं निकाल पाती है । इसलिए यह आयोजन करते है। जिससे सभी महिलाए आगे आये। सभी को अपनी भावना , अपने मन की बातें एक दूसरे से शेयर करने का अवसर प्राप्त हो।
एक दूसरे की मदद कर सके। एक दूसरे की परेशानियों को सांझा कर सके। कुछ ऐसी भावनाओं के साथ यह आयोजन की शुरुआत की गई और आयोजन में शामिल सभी के उत्साह को देखते हुए इसे लगातार आयोजित किया जा रहा है। जिसका अच्छा रिस्पांस मिल रहा है।
आज सभी ने एक दूसरे का माला के द्वारा स्वागत किया। होली मिलन का भी कार्यकम कर अंत में सभी ने अपनी नृत्य द्वारा प्रस्तुति दी एवं कुर्सी दौड़ किया, इस सफल आयोजन में संगीता भूमरकर, नीलू सरयाम सीमा राठौर शोर शीला काटोले, ज्योति घोटे, गीता कनाठे, सोनार, मेडम एवम 50 मातृशक्तियों का सहयोग रहा।, अंत में आभार सीमा असवारे द्वारा किया गया।