डां.अम्बेडकर जयंती समारोह पनागर में शहीद

*डां.अम्बेडकर जयंती समारोह पनागर में शहीद सुपौत् मूलचन्द मेधोनिया को अतिथि बतोर आमंत्रित किया*

*आयोजन के माध्यम से समाज द्वारा वीर शहीद मनीराम जी के सम्मान की आवाज उठेगी*
_______________________
पनागर (गाडरवारा) जिला नरसिंहपुर सामाजिक परिवर्तन युवा संगठन के तत्वाधान में भारतीय संविधान के निर्माता परम पूज्य बाबा साहेब डां. अम्बेडकर जी की जयंती का आयोजन किया जा रहा है. जिस आयोजन में अनुसूचित जाति और सामाजिक नागरिकों की बड़ी संख्या में कार्यक्रम किया जा रहा है, जिसमें जिला नरसिंहपुर के नगर चीचली तहसील गाडरवारा के सन् 1942 की आजादी में महान योगदान देने वाले और महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के तौर पर सामाजिक बेगारी व गुलामी का विरोध करने वाले बहुजन समाज के वीर सपूत मनीराम अहिरवार जी थे, जिन्हें अभी तक की सरकारों ने नजर अंदाज कर हमारे महापुरुष का अपमान किया है, जबकि वीर शहीद मनीराम अहिरवार जी ने अंग्रेजी सेना से युद्ध लडा और चीचली के गौड़वाना राजा के राजमहल की रक्षार्थ अपनी जान की बाजी लगा कर अंग्रेजी सेना को लहूलुहान कर गांव से खदेड़ कर विजय श्री प्राप्त कर सामाजिक गौरव व मान सम्मान बढाने वाले महान शूरवीर थे.

शहीद मनीराम अहिरवार जी के सुपौत श्री मूलचन्द मेधोनिया जी जिला की समाज के गौरव है जो की वीर मनीराम अहिरवार जी के परिवार के है तथा वरिष्ठ पत्रकार होते हुए समाज आंदोलन व सभी के सुख दुख में हमेशा खड़े होकर समाज की भलाई के लिए हमेशा कार्यरत है, जिन्हें पनागर तहसील गाडरवारा जिला नरसिंहपुर में आयोजित 14 अप्रैल 2024 को जयंती में आयोजन समिति के अध्यक्ष श्री राकेश चौधरी जी ने श्री मूलचन्द मेधोनिया जी को कार्यक्रम में अतिथि के रुप में आमंत्रित किया है, आयोजन समिति के द्वारा बताया गया है कि इस आयोजन के माध्यम से हमारे महापुरुष जिन्होंने देश की आजादी में महान योगदान देकर काम किया है जिनके जन्म स्थान पर आज तक की सरकारों ने आदमकद मूर्ति, स्मारक, भवन और न पार्क बनाया है, जो की समाज इस आयोजन के माध्यम से मांग करेगी और शहीद मनीराम अहिरवार जी के सुपौत् श्री मूलचन्द मेधोनिया जी जो कि निरंतर सामाजिक उत्थान में कार्यरत जिन्हें कार्यक्रम में सम्मानित किया जायेगा, गौरतलब हो की मध्यप्रदेश के अनुसूचित जाति वर्ग के बड़े संगठनों में अखिल भारतीय अनुसूचित जाति परिसंघ, अखिल भारतीय रविदसिया धर्म संगठन , श्री संत रविदास सेवा संगठन मध्यप्रदेश एवं अहिरवार समाज संघ मध्यप्रदेश के वरिष्ठ संगठनों के माध्यम से वीर मनीराम अहिरवार जी को राष्ट्रीय शहीद का दर्जा दिलाने, जन्म स्थान पर भव्य स्मारक, भवन, मूर्ति लगाने की पहल कर उनके पौता श्री मूलचन्द मेधोनिया जी का सम्मानित कर पुरजोर मांग की जा रही है, नरसिंहपुर सामाजिक परिवर्तन युवा संगठन के माध्यम से भी देश और प्रदेश की सरकार से मांग की जायेगी की हमारे महापुरुषों की अनदेखी और उपेक्षा न की जाये. हमारा समाज अब जागरूक है व हम भी अपने समाज में जन्में महान क्रांतिकारी व स्वतंत्रता संग्राम सेनानी का सम्मान चाहते है जिन्होंने अपना सर्वस्व न्यौछावर कर देश व मातृभूमि के खातिर कुर्बानी दी है,.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.