भारतीय बेरोजगार संघ के संस्थापक कोमल अहिरवार ने भारतीय संविधान बचाने एवं मतपत्र से चुनाव करवाने “पद यात्रा” की*.
दमोह/भारतीय बेरोजगार संघ के संस्थापक कोमल अहिरवार ने बेरोजगार युवाओं के साथ डॉ अम्बेडकर चौक से पद यात्रा प्रारम्भ कलेक्ट्रेट दमोह मे समापन हुई जहाँ दमोह कलेक्टर के माध्यम से महामहिम राष्टपति के नाम ज्ञापन सौपा इस मौक़े पर कोमल अहिरवार ने आगामी लोकसभा चुनाव मतपत्र से करवाने एवं नरेंद्र मोदी के इशारे पर 400पार कर संविधान बदलने की बात करने वाले संविधान विरोधी की भाजपा के सांसद अंनत कुमार हेगड़े पर रासुका लगाते हुये भारतीय संविधान को भाजपा से बचाने की अपील की और कहाँ अगर मतपत्र से अगर चुनाव नहीं हुआ तो
हम चुनाव का बहिष्कार करेंगे..इस पद यात्रा मे मुख्यरूप से झांकी आकर्षित रही जिनमे सबसे आगे संविधान की बुक, उसके पीछे मतपत्र से वोट करते युवा की झांकी उसके सभी धर्म को बचाने एवं भारत माता को बचाने की झांकी बड़ी शोभनीय थी…इस मौक़े पर गोडवाना गणतंत्र पार्टी के जिलाध्यक्ष मनुशाह मरावी एवं जयस के जिलाध्यक्ष श्यामलाल सिंह ने अपने साथियो के साथ पद यात्रा का समर्थन किया.. पद यात्रा मे प्रखर वक्ता के रूप मे अजय अहिरवार, धनसींग गौड़ रहे.. फारुख खान ने पद यात्रा मे शामिल हुये सभी साथियो का आभार व्यक्ति किया
.. इस मौक़े पर पूर्व पार्षद बिंन्दु जी, रिटायर्ड फौजी महाराजा सींग गौड़,संदीप अहिरवार, हरवेंद्र बौद्ध, प्रदीप अहिरवार, पुष्पेंद्र पटेल संतोष अहिरवार, करण अहिरवार, तुलाराम अहिरवार,सूरज जाटव, रमेश अहिरवार, पुष्पेंद्र अहिरवार, अभय अहिरवार,मनीष अहिरवार, अनिल अहिरवार, एम एस मरकाम, सतेन्द्र गौड़, राकेश गौड़, राघवेन्द्र गौड़, कुणाल, दिलीप, जीतेन्द्र,उपस्थित रहे.