*संत श्री नेतराम महाराज “बाबा जी” के निधन उपरांत 10 मार्च को होगा अमृतवाणी शांति पाठ वो श्रद्धांजलि सभा* *सामाजिक संगठनों के प्रमुखों के द्वारा भावभीनी श्रद्धांजली
बेलखेडी, गोटेगांव _ समाज में अनवरत संत शिरोमणि गुरु रविदास जी महाराज की वाणी को फैलाने वाले, युवाओं को प्ररेणा देने वाले एवं सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ आवाज उठाने वाले जिला नरसिंहपुर तहसील गोटेगांव बेलखेडी संत रविदास जी महाराज जी के मंदिर के सेवादार परम सम्मानित श्री संत नेतराम महाराज बाबा जी का ह्रदय गति रुक जाने पर दिनांक 26 फरवरी 2024 को भगवान् संत शिरोमणि गुरु रविदास जी महाराज जी की जयंती यात्रा के दौरान परिनिर्वाण हो गया है.
श्रद्धेय बाबा जी बाल्काल से ही संत रविदास जी की वाणीओं को शिरोधार्य कर गुरु जी के विचारों को फैलाने का महान कार्य करते थे. उनके अथक प्रयास से जिला नरसिंहपुर में इतिहासिक मंदिर/ आश्रम है. जहां पर सामाजिक चेतना और उत्थान की गतिविधियां संचालित की जाती रही है.
बाबा समूचे प्रदेश व देश में भ्रमण कर गुरु जी के विचारों के अलावा बहुजन समाज में जन्में महापुरषों के बतलाये मार्ग पर चलने की हमेशा प्रेरणा देकर समाज को जागरुक करते हुए सदैव महान कार्य करते आये है. संत नेतराम महाराज जी नरसिंहपुर तहसील गाडरवारा नगर चीचली के महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं सन् 1942 में बहुजन समाज के खातिर बलिदान देने वाले वीर सपूत मनीराम अहिरवार जी को राष्ट्रीय शहीद का दर्जा दिलाने की
मुहिम में शामिल होकर आंदोलन में सहयोग कर सरकार से मांग करते आ रहे थे. इन्होंने समाज में अलख जगाई और बताया कि रविदास समाज कुल में महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं जिला नरसिंहपुर में समाज के एकमात्र शहीद हुए है. जिन्हें आज तक की किसी भी सरकार ने सम्मान न देकर समूची समाज की अनदेखी की है. बाबा जी का सपना था की वीर शहीद मनीराम अहिरवार जी के जन्म स्थान पर विशाल स्मारक, पार्क, आदमकद मूर्ति और प्रेरणा केन्द्र बना कर शहीद परिवार को सम्मानित किया जाये. बाबा जी अपने आश्रम समिति के माध्यम से और रविदासिया धर्म
संगठन के माध्यम से निरंतर सेवा भाव से जुड़े थे. जिनके निधन पर दिनांक 10 मार्च 2024 को संत रविदास धाम, बेलखेडी (शेर नदी पुल के पास) तहसील गोटेगांव जिला नरसिंहपुर में श्रद्धांजलि सभा व भगवान् रविदास अमृतवाणी शांति पाठ का आयोजित किया जा रहा है, जिसमें संत समाज, प्रबुद्ध जन सामाजिक कार्यकर्ता, संगठनों के प्रतिनिधी और समाज के सभी नागरिक श्रद्धांजलि सभा में सम्मलित होगें. इनके निधन पर संत श्री राधाकिशन दास महाराज जी, श्री माधो सिंह अहिरवार जी, श्री महेश नंदमेहर जी, श्री बारेलाल अहिरवार जी, श्री जगदीश वर्मा
जी, श्री राजेश कुमार जी, श्री अमानसिंह नरवरिया जी, श्रीराम सीताशरण सूरवंशी जी, श्री खिलान सिंह अहिरवार जी, श्री सुम्मेर सिंह जाटव जी, श्री प्रताप सिंह जाटव जी, श्री मूलचन्द मौरे जी, श्री मुकेश चौधरी जी सहित सभी सामाजिक संगठनों के प्रमुखों ने बाबा जी के निधन पर दुख व्यक्त कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजली अर्पित करते हुए बताया है कि हमारे बीच से एक महान संत सदा के लिए जुदा हो गयें है. जिनकी सदैव कमी समाज को रहेगा. शहीद मनीराम अहिरवार जी के सुपौत् श्री मूलचन्द मेधोनिया व
परिवार की ओर से बाबा जी को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए दुख जताया है व कहा कि महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वीर मनीराम अहिरवार जी की उन्होंने पुरजोर सम्मान की लडाई लड़ी है. जिनके कार्य के लिए शहीद परिवार उनका सदा ऋणी रहेगा.