सैकड़ों समाजसेवी व वरिष्ठों ने दिया आशीर्वाद*

*अमर शहीद मनीराम अहिरवार जी के परपोते एवं वरिष्ठ पत्रकार मूलचन्द मेधोनिया के सुपुत्र अमित के विवाह पर सैकड़ों समाजसेवी व वरिष्ठों ने वर वधु को दिया आशीर्वाद*
_______________________
चीचली। जिला नरसिंहपुर – शहीदों की नगरी चीचली जो कि तहसील गाडरवारा जिला नरसिंहपुर मध्यप्रदेश में है। जो कभी गोंडवाना राजा के नाम से जानी जाती रही है। जहां पर आजादी के आन्दोलन में सन् 1942 में राजघराने की सुरक्षा करते हुए वीर मनीराम अहिरवार जी ने स्वतंत्रता संग्राम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और अपने राजा के खातिर जान की बाजी लगाकर नगर व गोंड महल की सुरक्षा की ऐसे महान क्रांतिकारी शूरवीर मनीराम अहिरवार जी की जन्मभूमि चीचली है। जिस भूमि में आज भी शहीद परिवार तीन पीढियों से जीवन यापन कर रहे है। जिनके चौथी पीढ़ी के परपोते आयुष्मान चिरंजीवी अमित का विवाहोत्सव विगत दिनों सम्पन्न हुआ।

गौरतलब हो की प्रख्यात समाजसेवी एवं वरिष्ठ पत्रकार मूलचन्द मेधोनिया के अमित पुत्र है। जिनकी शादी में सामाजिक गणमान्यजन, रिश्ते नातेदार, वरिष्ठ समाजसेवी, पत्रकार जन, एवं क्षेत्र के प्रतिनिधि सहित सैकड़ों वरिष्ठ नेता व गाँव के सर्वजनों ने शहीद वीर मनीराम अहिरवार जी की जन्मभूमि पहुँचकर आशीर्वाद दिया। सभी वरिष्ठ जनों ने बरात कार्यक्रम में विशेष रूप से शमिल होकर नये दाम्पत्य जीवन में प्रवेश करने वाले अमित और शिवानी को ढेर सारी बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

इस विवाह आयोजन की मुख्य विशेषता यह खास रही की गुरु रविदासिया धर्म पद्धतिनुसार एवं अहिरवार समाज के रीति रिवाज से सम्पन्न हुआ। जिसमें सर्व जाति धर्म के लोगों ने बराती बनकर वर वधु के दाम्पत्य जीवन की मंगलकामनाए करते हुए शुभकामनाएं देते हुए वरिष्ठ पत्रकार मूलचन्द मेधोनिया को बधाई दी।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.