घोड़ाडोगरी में रामलीला देखने उमड़ रहे लोग, रामलीला का शानदार मंचन

जय श्री राम 1 दिसंबर से घोड़ाडोंगरी के दुर्गा चौक सत्यनारायण मंदिर प्रांगण में चल रही भव्य रामलीला आज शबरी राममिलन राम सुग्रीव मित्रता बाली वध का मंचन किया जाएगा| 5 दिसंबर को श्री राम वनवास का बहुत ही मार्मिक प्रस्तुति प्रयागराज से पधारे ब्राह्मण कलाकारों द्वारा किया गया जिसे देखकर दर्शक भावुक हो गए और राम जी के वनवास को याद कर आंखों से आंसू

छलक पड़े बहुत ही सुंदर प्रस्तुति की गई कल 6 दिसंबर को सूर्पनखा नाक नीपातन एवं जानकी हरण का मंचन किया गया प्रयागराज से पधारे कलाकार बहुत ही सुंदर रामलीला प्रस्तुत कर रहे हैं अपार भक्त सैलाब उमर रहा है 9 दिसंबर तक प्रतिदिन श्री राम जी के अलग-अलग दृष्टांत प्रस्तुत किए जाएंगे रात्रि 7:00 से 10:30 तक सभी नगर वासी आमंत्रित है

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.