घोड़ाडोंगरी क्षेत्र में कलेक्टर द्वारा खनिज माफिया पर की गई कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ है। रेत माफिया घबराहट में अपना काम धंधा बंद करके गायब सा हो गया है।
घोड़ाडोंगरी तहसील क्षेत्र का बाँसपुर क्षेत्र अवैध रेत उत्खनन के नाम पर जिले भर में छाया रहता है । रात दिन रेत से भरे डंपर इस क्षेत्र में आते हैं और तवा की बेशकीमती रेत को डंपरों में भरकर जिले के अन्य शहरों में ले जाया जाता है ।
यहां के बासपुर रेलवे गेट के पास खनिज जांच नाका का बोर्ड लगा हुआ है जहां पर कोई जिम्मेदार कर्मचारी तो कभी दिखाई नहीं देता। लेकिन लोगों का कहना है कि रॉयल्टी के नाम पर यहां पर कुछ लोग बैठकर रेत से भरे वाहनों से वसूली करते हैं। खनिज विभाग का बोर्ड का फायदा अन्य लोग उठा रहे हैं। कलेक्टर की कार्यवाही के बाद यहां की सड़कों से लेकर नदी के अंदर तक रेत माफिया फिलहाल गायब है ओर कितने दिनों तक यह अवैध उत्खनन बंद रहेगा कहां नहीं जा सकता, माना जा रहा है कि एक-दो दिनों में अवैध रेत उत्खनन में लगे लोग फिर सक्रिय दिखाई देंगे।