समाज सेवी राहुल वर्मा की तरफ से राहगीरों को शर्बत का वितरण किया गया। इस दौरान लोगों ने मीठे व ठंडे शर्बत से अपनी प्यास बुझाई। राहुल वर्मा ने कहा, हम सभी का फर्ज बनता है, हम इस चिलचिलाती हुई धूप में लोगों की सेवा करें और यह सेवा पूरे नौतपा तक चलती रहेगी।
शरबत वितरण में मुकेश यादव राजेश धुर्वे नारायण सराठे कपिल मालवी विक्की साहू उत्कृष्ट मालवीय आदि ।