इमरती देवी पर दिए विवादित बयान के विरोध में घोड़ाडोंगरी में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जीतू पटवारी का काफिला रोककर दिखाए काले झंडे, कांग्रेस और बीजीपी कार्यकताओं बीच हुई
बैतूल। इमरती देवी पर दिए विवादित बयान के चलते प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी बुरी तरह से घिरते जा रहे है। बैतूल के घोड़ाडोंगरी में चुनावी सभा को सम्बोधित करने पहुंचे जीतू पटवारी का भाजपा कार्यकर्ताओं ने रास्ता रोककर काले झंडे दिखाए । इस दौरान कांग्रेस भाजपा कार्यकर्ता आपस मे भिड़ गए । पुलिस को दोनों पक्षों को अलग करने में खासी मशक्कत करनी पड़ी । कांग्रेस ने आरोप लगाया कि भाजपा जीतू पटवारी पर हमला
करना चाहती है । आचार संहिता के दौरान ये घटना इंटेलिजेंस फेलूअर है और भाजपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ सख्त कार्यवाही होनी चाहिए । वहीं भाजपा कार्यकर्ताओ ने जीतू पटवारी के खिलाफ एफआईआर करवाने की मांग रखी है । दरअसल घोड़ाडोंगरी में चुनावी सभा के बाद जीतू पटवारी का काफिला जब रवाना हो रहा था इसी दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका रास्ता
रोका और विरोध शुरू कर दिया । भाजपा कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस मुर्दाबाद के नारे लगाए तो वहीं कांग्रेस कार्यकर्ता भी मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे । पुलिस के मुताबिक इस पूरे घटनाक्रम की जांच करने के बाद आगे कार्यवाही की जाएगी फिलहाल किस भी एक पक्ष पर कार्यवाही नहीं कि गई है ।