बच्चो ने जाने विज्ञान के रहस्य

 

बच्चो ने जाने विज्ञान के रहस्य

शासन की ओर से आंचलिक विज्ञान केन्द्र भोपाल की चल प्रदर्शनी बस दिनांक 13/01/2025 एवं 14.01.2025 दो दिन पीएम श्री शास. उच्चतर माध्यामिक विद्यालय जुवाडी प्रागंण में छात्रा छात्राओं के प्रदर्शन हेतु बस के साथ भोपाल से आये श्री दुर्गेश शाक्य, श्री एस. आर. परखते, श्री सुशील विज्ञान के रहस्यों से छात्र/छात्राओं को अवगत कराये।

संस्था प्राचार्य श्री बखला ने संकुल के समस्त हाईस्कूल एथ माध्यमिक शाला प्रभारीयों से अनुरोध किया है कि वे अपने छात्र/छात्राओं को प्रदर्शनी के अवलोकन हेतु जुवाड़ी लेकर आवे ताकि अधिक से अधिक छात्र/छात्रा उसका लाभ ले सके। कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था, प्रमुख के साथ श्रीमती रीता दुबे, श्री रमेश पवार श्री एन. के मालवीय, श्री सुनील प्रजापति, श्री मंसूरियो सहित समस्त पीएमश्री स्टाफ जुवाड़ी का सहयोग सराहनीय है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.