मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में समाज में भेदभाव से दूर, ‘सर्वजन हिताय-सर्वजन सुखाय’ के मंत्रा मनाया जा रहा विकास पर्व : विधायक योगेश पंडाग्रे*
*विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे ने विकास पर्व पर 4.5 करोड़ से अधिक राशि के नल जल ,सड़क एवम ढचागत विकास कार्यों का किया भूमिपूजन एवम लोकार्पण*
_________________________
*विकास पर्व पर आमला सारणी विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे के नेतृत्व में मोरनाढाणा, अंबाडा, परसोडा लालावाड़ी, एवम तिरमहु को मिली करोड़ो की सौगात, लाडली बहना योजना के लिए मातृशक्ति ने जताया मुख्यमंत्री एवम विधायक का आभार*
________________________
*विकास पर्व के दौरान करोड़ो रुपए लागत वाले पेयजल, स्वच्छता, अधारभूत ढांचागत विकास संबधित विकास कार्यों का भूमिपूजन एवम लोकार्पण संपन्न*
_________________________
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में संपूर्ण प्रदेश की जनता को करोड़ों रुपए लागत वाले विकास कार्यों की सौगात देने के लिए मध्यप्रदेश शासन द्वारा मनाए जा रहे विकास पर्व के दौरान आमला सारणी विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे के द्वारा आमला विकास खण्ड के विभिन्न ग्रामों में पहुंच कर 4.5 करोड़ रुपये से अधिक लागत के निर्माण एवं विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया गया , वहीं जनसेवा यात्रा के निमित आम सभाओं में ग्रामीणों विशेषकर महिलाओं के साथ संवाद कर लाड़ली बहना योजना के संदर्भ में चर्चा करी इस दौरान महिला समूहों के द्वारा लाड़ली बहना योजना के लिए क्षेत्रिय विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे के माध्यम से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का आभार व्यक्त किया।
विकास पर्व के दौरान मोरनाढाणा, अंबाडा, परसोडा लालावाड़ी,तिरमहु पहुची जनसेवा यात्रा के दौरान आयोजित अभिनंदन एवम संवाद कार्यक्रम में विधिवत कन्यापूजन एवम दीप प्रज्वलन के पश्चात स्थानीय जनप्रतिनिधि ग्रामीण एवम बडी संख्या में मातृशक्ति की उपस्थिति में अपने संबोधन में विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे ने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को समाज के प्रत्येक वर्ग की चिंता है एवं सर्वजन हिताय-सर्वजन सुखाय के मंत्र पर चलते हुए समाज के प्रत्येक वर्ग के कल्याण एवम समृद्धि के लिए,लिंग, धर्म , जाति पति , के
भेदभाव के बीना एकरूपता के साथ अनेकों जन कल्याणकारी एवम विकास उन्मुखि योजनाएं क्रियान्वित है। इसी वर्ष विकास यात्रा के बाद विकास पर्व के दौरान करोड़ो रुपए के निर्माण कार्यों की सौगात, इस बात के प्रत्यक्ष प्रमाण है ।
_________________________
*4.5,करोड़ के विकास कार्यों का भूमि पूजन एवम लोकार्पण संपन्न*
आमला सारणी विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे के द्वारा विकास पर्व के दौरान भाजपा प्रतिनिधि मंडल एवम स्थानीय जनप्रतिनिधि गण एवम ग्रामीणों की उपस्थिति में 4.5 करोड़ से अधिक राशि के विकास एवम निर्माण कार्यों का भूमि पूजन एवम लोकार्पण किया गया । शुक्रवार को विकास पर्व के दौरान ग्रामीणों को स्वच्छ निर्मल पेय जल उपल्ब्ध करने के लिए राष्ट्रीय जलजीवन मिशन योजना अंतर्गत विकासखण्ड के ग्राम परसोड़ा में 89 लाख रुपए लागत एवम ,ग्राम खानापुर में 31 लाख रुपए लागत वाली नलजल योजना का भूमिपूजन किया गया, वही सुदूर सड़क योजना अन्तर्गत 64 लाख रुपए लागत वाली तिरमहु से सोनतालाई सुदूर सड़क, 12 लाख रुपए लागत से ग्राम पंचायत तोरनवाड़ा अंतर्गत आमला बोरदेही मुख्य सड़क से टप्पाढाना की ओर सुदूर सड़क का भूमिपूजन एवम 1.4 करोड़ रुपए लागत वाली बेलमंडाई से ससुंद्रा एवम 74 लाख लागत वाली लालावाड़ी से पोही सड़क का लोकार्पण किया गया । क्षेत्रिय विधायक के नेतृत्व में ग्रामों की एकीकृत विकास योजना के अनुसार आधारभूत ढांचागत विकास एवम उन्नयन की कार्ययोजना अंतर्गत जिला खनिज अधिष्ठापन न्यास मद एवम अन्य निधि से ग्राम मोरानढाना में 10 लाख रुपए लागत से नवीन आंगनवाड़ी , 9 लाख रुपए लागत से प्राथमिक शाला में बाउंड्री वॉल, ग्राम अंबाडा 10 लाख रुपए लागत से शासकीय माध्यमिक शाला परिसर में बाउंड्री वॉल निर्माण,ग्राम परसोड़ा में विधायक निधि से स्वीकृत 2.5 लाख रुपए लागत से सांस्कृतिक मंच का भूमिपूजन एवम 15 लाख रुपए लागत से निर्मित पुलिया का लोकार्पण किया गया ।
इस अवसर पर जनपद पंचायत आमला अध्यक्ष गणेश यादव भाजपा ज़िला उपाध्यक्ष नरेंद्र गढेकर आमला नगर मंडल अध्यक्ष रामकिशोर देशमुख, यदुराज रघुवंशी जिला पंचायत सदस्य देवकी हरी यादव, अनिता महेश मर्सकोले,सीमा विक्रम बेले सतीश हारोड़े गोपेंद्र सिंह, दिलीप माथनकर संजय माथनकर राजू मालवी लाखन यादव जोहारी वाडीवा, सुखदेव चौहान रामपाल मोड़क , शंकर गढेकर, विट्ठल बारस्कर उमेश गडेकर उमेश भीम राव माथकर पवार सतीश पुण्डे मंगल नागले शेखर पंडाग्रे विक्रम बेले फूलचंद मोड़क मनोज दोडके दिनेश बारस्कर समेत ग्राम वासियों की उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ।