नीट एवं स्कूल परीक्षा में क्वालीफाई करने वाले छात्र-छात्राओं का विधायक ने किया सम्मान

प्रकाश सराठे

 रानीपुर। ग्राम पंचायत मेहकार मैं आज ग्राम पंचायत द्वारा जुवाडी स्कूल सै नीट की परीक्षा क्वालीफाई करने वाली करिश्मा पिता सुंदर आहके एवं आयुषी आयुषी पिता कन्हैया वर्मा व ग्राम पंचायत स्तर पर कक्षा पांचवी आठवीं दसवीं एवं 12वीं की परीक्षा में प्रथम आने वाले छात्र-छात्राओं को क्षेत्रीय विधायक ब्रह्मा भलावी एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी नरेंद्र कुमार महतो व ग्राम सरपंच राजकुमार नरे ने स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका सम्मान कर मनोबल बढ़ाया कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती एवं संविधान के रचयिता डॉक्टर

बाबासाहेब आंबेडकर की छायाचित्र के सामने दीप प्रज्वलित कर किया गया विधायक श्री ब्रह्मा भलावी एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष नरेंद्र कुमार महतो ने नीट में क्वालीफाई करने वाली करिश्मा एवं आयुषी एवं अन्य क्लासों में अच्छे अंक से पास करने वाले विद्यार्थियों को बधाइयां प्रेषित एवं विद्यार्थियों के माता-पिता को भी बधाइयां प्रेषित कर साल श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर के उनका सम्मान भी किया गया कार्यक्रम का संचालन राकेश जावलकर द्वारा किया गया ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष नरेंद्र कुमार महतो ने करिश्मा को शिक्षा देने वाले शिक्षक विजय सराठकर एवं शिक्षक संजू बर्डे की भूरी भूरी

प्रशंसा की और आने वाले समय में ऐसे ही बच्चों को शिक्षा देने की बात कही शिक्षक विजय सर आकर एवं संजू बर्थडे ने बताया की ग्राम पंचायत में कार में वह अपनी सेवा 2001 से शासकीय मिडिल स्कूल में दे रहे हैं तब से लेकर आज तक उनके द्वारा पढ़ाहे गए बच्चे बच्चों में से अभी तक 27 बच्चे सरकारी नौकरी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं इसमें से कुछ पुलिस विभाग तो कुछ स्वास्थ्य विभाग तो कुछ सेना में शामिल है कार्यक्रम में मुख्य रूप से घोड़ाडोंगरी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के ब्लॉक अध्यक्ष नरेंद्र कुमार महतो ग्राम सरपंच राजकुमार नरे जनपद सदस्य मोनिका

डा 0भगवानदास सिनोटिया उपसरपंच प्रमिला राजू बढ़िया, रानीपुर मंडलम अध्यक्ष शिवनाथ यादव,सीताराम पटेल, हंसराज पटेल, कमलेश पटेल, मदन चौहान,संजू जावलकर, विनोद नर्रे ,राजेश नरे ,गणेश नरे , सुखदेव जावलकर, हीरे सिंह, जीवन वर्मा ,राजू कहार, डॉक्टर सुनील वर्मा, कुमान सिंह नरे सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे

Get real time updates directly on you device, subscribe now.