पुलिस ने महिलाओं के प्रति सम्मान का भाव रखने की दिलाई …..

प्रकाश सराठे

 

रानीपुर ।पुलिस विभाग द्वारा महिलाओ के साथ लिगं भेदभाव को द्वष्टिगत रखते हुए महिलाओं के सम्मान में अभिमन्यु अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत शुक्रवार सुबह थाना परिसर में थाना प्रभारी मोहित दुबे,उपनिरीक्षक लक्ष्मण ध्रुवे, उप निरीक्षक प्रेमलाल परते, थाना प्रधान आरक्षक तरुण पटेल, प्रधान आरक्षक पूनम तिवारी, प्रधान आरक्षक अखिलेश धुर्वे, भारतीय धोटे, रेखा विजयकर, धनीराम पहाड़े संदीप यादव योगेश कनाठे, मुख्य रूप से उपस्थित थे थाना प्रभारी मोहित दुबे

,ने नगर के युवाओं को महिलाओं के साथ लैगिंग भेदभाव नही करने एवं पारिवारिक ,सामाजिक एवं व्यावसायिक दात्यिवों के निर्वहन में बराबरी का योगदान देने एवं साईबर जागरूकता गुड टच बैड टच के संबंध में बच्चों को भी जानकारी उपलब्ध कराई गई बताया गया कि बालिका ही बड़ी होकर देश में सरवागीण विकास की आधारशिला है जिसे समाज में पुरुषों से बराबर अथवा पढ़कर सम्मान देने की आवश्यकता है जिससे वहां सुद्रण

रूप से समाज को विकास की दिशा में ले जाए तथा समाज में ऐसा वातावरण निर्मित करने जिससे नारी को उनकी योग्यता के अनुरूप समान अवसर उपलब्ध हो सके को लेकर सामूहिक शपथ दिलाई। जिसकी शुरूआत अपने अपने घरो से किए जाने की शपथ युवाओं ने ली। इस दौरान बडी संख्या में पुलिसकर्मी एवं नागरिक उपस्थित थे ।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.